कृषि मंत्री ने किया सभी पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन

पटना : कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 से लेकर अब तक कृषि विभाग के भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा कार्यान्वित सभी पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन पटना से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया|उद्घाटन पश्चात मंत्री ने कहा आज कृषि विभाग के भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा कार्यान्वित कुल 498 योजनाओं का उद्घाटन किया गया,जिसकी कुल लागत 2123.15 लाख रूपये है|इन योजनाओं में 227 पक्का चेक डैम एवं साद अवरोधक बांध,150 आहर-पईन जीर्णोंद्धार, 62 जल संग्रहण टैंक एवं 57 कुआं निर्माण की योजना शामिल है,जिलावार उद्घाटन किये गये योजनाओं में अरवल-8, औरंगाबाद -47, बांका -33, भागलपुर-3, बक्सर-15, गया-113, जमुई-40, जहानाबाद-12, कैमूर-60, लखीसराय-19, मुंगेर-18, नालन्दा-32, नवादा-36, पटना-12, रोहतास-40 एवं शेखपुरा जिला में 10 योजनाएं शामिल हैं|मंत्री ने कहा इन योजनाओं से राज्य में वर्षा जल संचय में बढ़ोत्तरी होगी,जिससे भू-जल पुनर्भरण के साथ ही, 4 हजार एकड़ क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि होगी|इन स्थलों के पास वृक्षारोपण कराने से उद्यानिकी फलोत्पादन एवं पर्यावरण परिस्थिति में सुधार के साथ ही, मृदा नमी संरक्षण को बढावा मिलने के साथ ही इस योजना क्षेत्र के किसानों एवं भूमिहीन परिवारों की आर्थिक स्थिति में गुणात्मक बृद्धि होगी|उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अवधि में अब तक भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा कार्यान्वित किये जा रहे 3,181 योजनाओं में कुल 1,52,718 मानव दिवस का रोजगार सृजन किया गया है|इस अवसर पर विधायक सुबोध राय,विनोद प्रसाद यादव, ददन यादव,जीतेन्द्र कुमार, प्रह्लाद यादव एवं कुर्था विधायक सत्यदेव प्रसाद,कृषि विभाग के सचिव डाॅ.एन.सरवण कुमार,निदेशक, भूमि संरक्षण गणेश कुमार,संयुक्त निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण आर. के.वर्मा, उप निदेशक (शष्य) योजना संजय कुमार एवं उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) आलोक कुमार सहित दक्षिण बिहार के 17 जिलों के उप निदेशक एवं सहायक निदेशक भूमि संरक्षण एवं विभाग के अन्य पदाधिकारी-कर्मीगण उपस्थित थे|

0Shares