राज्य में उर्वरकों की नहीं है कोई कमी : प्रेम कुमार

पटना : कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में उर्वरक की कोई कमी नहीं है,सभी उर्वरक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है,उन्होंने कहा कि किसान अपनी आवश्यकतानुसार निर्धारित मूल्य पर उर्वरक का खरीद करें,आवश्यकता से अधिक उर्वरक खरीद कर स्टाॅक करने की जरूरत नहीं है|मंत्री ने कहा कि इस खरीफ मौसम में 30 जुलाई तक 4,90,000 तक मैट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता के विरूद्ध 7,05,250 मैट्रिक टन यूरिया आवंटित किया गया है,जो आवश्यकता से अधिक है,अभी तक 6,06,301 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है|अब तक 2,00,000 डीएपी की आवश्यकता के विरूद्ध 3,67,500 मैट्रिक टन डीएपी आवंटित किया गया है,जो आवश्यकता से अधिकहोने के बावजूद 2,08,936 मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है| राज्य में अब तक 1,15,000 मैट्रिक टन एनपीके एवं 85,000 मैट्रिक टन एमओपी की आवश्यकता है,इसके विरूद्ध क्रमशः 1,65,500 मैट्रिक टन एनपीके तथा 1,15,500 मैट्रिक टन एमओपी आवंटित है|उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में 1,39,453 मैट्रिक टन एनपीके तथा 60,761 मैट्रिक टन एमओपी उपलब्ध है,खरीफ मौसम में राज्य में किसी भी उर्वरक की कोई कमी नहीं होगी|मंत्री  ने निदेश दिया कि उर्वरक के साथ खुदरा बिक्रेता को कुछ अन्य न्यूट्रियेन्ट बेचने के लिए कहा जाता है,इस पर रोक लगायें|जिला स्तर पर गठित जिला उर्वरक निगरानी समिति द्वारा विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता, कालाबाजारी, तस्करी पर नियंत्रण एवं अनुश्रवण किया जाता है|उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में राज्य के लिए आवंटित उर्वरक राज्य से बाहर नहीं जाना चाहिए,राज्य में पाॅस मशीन से ही उर्वरक की बिक्री की जा रही है,इसे अपडेट करें,विभाग को उड़नदस्ता टीम गठित कर औचक निरीक्षण करते रहने का निदेश दिया|उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निदेश दिया कि राज्य में जिन उर्वरक की कमी महसूस हो उसकी आवश्यकतानुसार आपूर्ति करने हेतु शीघ्र भारत सरकार को पत्र भेजा जाये, जिससे राज्य के किसानों को इस खरीफ मौसम में समय पर सभी उर्वरकों की आपूर्ति हो सके|

0Shares