महात्मा गांधी सेतु अप स्ट्रीमलेन सुपर स्ट्रक्चर का नितिन गडकरी ने किया लोकार्पण

नई दिल्ली/पटना : मुख्यमंत्री आवास एकअणे मार्ग स्थित संवाद से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना स्थित गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के अप स्ट्रीमलेन सुपरस्ट्रक्चर के प्रतिस्थापन का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन,राजमार्ग एवं सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई दिल्ली से किया|इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा किकेंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन,राजमार्ग एवं सूक्ष्म,लघुऔर मध्यम उद्यम नितिन गडकरी को महात्मा गांधी सेतु के अप स्ट्रीमलेन  सुपरस्ट्रक्चर के लोकार्पण अवसर पर धन्यवाद देता हूं|इसपुल के ऊपरी हिस्से के निर्माण में जितनी तरह की समस्याओं और अनुभव से गुजरना पड़ा, उसके बारे में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विस्तार से बताया है,आज यह बहुत उपयोगी कार्य पूर्ण हुआ है|इस नए हिस्से के निर्माण से जब लोग गुजरेंगे तो उन्हें एक नई तरह की अनुभूति होगी,इसके दूसरे हिस्से का निर्माण कार्य भी डेढ़ वर्ष में पूर्ण हो जाएगा|मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पैकेज के तहत कई योजनाओं पर काम शुरु हुआ है,शेष पर काम शुरु किए जाने हैं, जिसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है,इस पैकेज के तहत कई पुलों और पथों का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है|उन्होंने कहा कि विक्रमशिला सेतु के समानान्तर फोर लेन ब्रिज के कार्यप्रारंभ की प्रक्रिया शुरु की गई है,बक्सर से वाराणसी को सीधे फोर लेन द्वारा जोड़ा जाए, इससे वाराणसी तक काआवागमन आसान हो जाएगा|मोकामा से लखीसराय होते हुए मुंगेर तक एनएच-80 दो लेन का है इसे भी फोर लेन में परिणत किया जाए,मुजफ्फरपुर से बरौनी एनएच-28 को भी फोरलेन में परिणत किया जाए|खगड़िया से पूर्णिया तक को फोरलेन किया जाए,बिहार सरकार द्वारा सुल्तानगंज सेआगवानी घाट तक पुल का निर्माण पूर्ण होने से इस पथ पर आवागमन आसान साथ ही मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी-सोनवर्षा एनएच-77 को भी फोरलेन में परिणत किया जाए|केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का हमलोग पूरी तरह से पालन कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि बिहार में सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग की काफी संभावनाएं हैं,राज्य सरकार ने उद्योग नीति में परिवर्तन किया है|कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन,राजमार्ग एवं सूक्ष्म,लघुऔर मध्यम उद्यम नितिन गडकरी,केंद्रीय मंत्री उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण रामविलास पासवान,केंद्रीय  मंत्री  विधि एवं न्याय,संचार इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रद्यौगिकी रविशंकर प्रसाद,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जनरल (डॉ.) वी.के.सिंह,केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव,डीजी सह विशेष सचिव सड़क,परिवहनऔर राजमार्ग,भारत सरकार आई.के.पांडेय,अपर मुख्य सचिव पथनिर्माण विभाग, बिहार सरकार अमृतलाल मीणा ने भी संबोधित किया|कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी सेतु अप स्ट्रीमलेन के सुपर स्ट्रक्चर पुल से संबंधित एक लघु फिल्म भी दिखायी गई,कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव दीपककुमार,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थितथे,जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद रामकृपाल यादव,राजीव प्रताप रुढ़ी,श्रीमती वीणा देवी,सांसद पशुपति कुमार पारस एवं अन्य सांसद, विधायक सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे|

0Shares