उर्वरकों की कालाबाजारी के जिम्मेवार होंगे जिला कृषि पदाधिकारी : प्रेम

पटना : कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभागीय सचिव डाॅ. एन.सरवण कुमार से राज्य में उर्वरकों की स्थिति के बारे में दूरभाष पर जानकारी प्राप्त की,राज्य के किसानों को निर्धारित मूल्य पर सुगमतापूर्वक खाद उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निदेश भी दिया|मंत्री ने कहा कि राज्य के कुछ अखबारों में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उर्वरकों के कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर बिक्री की खबरें छपी है,उन्होंने विभाग को निदेश दिया कि जिन जिलों से उर्वरकों की कालाबाजारी एवं उसके निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरकों के बिक्री की शिकायत मिलेगी वहां के जिला कृषि पदाधिकारी इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे,उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी|मंत्री श्री कुमार ने निदेश दिया कि पीओएस मशीन से उर्वरकों की बिक्री शत प्रतिशत सुनिश्चित करावें तथा उर्वरक के साथ खुदरा बिक्रेता को कुछ अन्य पोषक तत्त्व बेचने के लिए कहा जाता है,इस पर रोक लगाये|प्रत्येक प्रखण्ड में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को मूल्य नियंत्रण के लिए जिम्मेवारी दी जाये,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अपने प्रखण्ड के सभी उर्वरक विक्रेताओं के साथ एक कृषि समन्वयक को टैग करें|कृषि समन्वयक दुकान का प्रतिदिन का ओपनिंग एवं क्लोजिंग बैलेंस का रिपोर्ट बीएओ को देंगे, बीएओ समेकित रिपोर्ट डीएओ को देगे तथा डीएओ जिला का समेकित प्रतिवेदन मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे|

0Shares