पर्यटन में असीम संभावनाएं ; मुख्यमंत्री |

unnamed (40) पटना ; मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज संवाद भवन में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित २६  पूर्ण हो चुकी योजना का उद्घाटन एवं ३३ नई योजना का रिमोट द्वारा शिलान्यास किया |पूर्ण हो चुकी २६ योजना पर ३७५७.१७ लाख जबकि ३३ शिलान्यास की गई योजना पर १११०४.१८ लाख रुपया की लागत आएगी |मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य बटवारे के बाद उत्तर बिहार में बाढ़ एवं दक्षिण बिहार में सुखार की स्थिति रहती है जबकि सभी उद्योग और खनिज संपदा झारखंड में चला गया जिससे बिहार की आर्थिक स्थिति पे काफी असर परा है |इस परिस्थिति से निपटने का एक मात्र रास्ता है पर्यटन को बिहार में बढ़ावा दिया जाय |बिहार में एक से एक विभूति पैदा हुए हैं अगर उनकी कृति को पर्यटन के रूप में बढ़ावा दिया जाय तो हम काफी आगे बढ़ सकते हैं |आज हम अपने पर्यटन मंत्री एवं पर्यटन सचिव के कुशल नेतृत्व में सफलता पूर्वक आगे बढ़ रहे हैं जिसका उदहारण है की साल दर साल पर्यटकों की संख्यां में वृद्धि हो रही है वर्ष २००३ में कूल पर्यटकों की संख्या ६३ हजार ४ सौ ६ थी जबकि आज ढाई करोड़ के लगभग देशी एवं विदेशी पर्यटक बिहार भ्रमण को आ रहे हैं |हमारी योजना है की पर्यटकों के लिए सुविधा को बढ़ाते हुए ५ करोड़ पर्यटक को अपने राज्य में लाने का |अगर हमारी यह योजना सफल होती है तो इससे राज्य के बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर मिलेगा और राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी |इस अवसर पर खान एवं भूतत्व मंत्री रामलखन राम रमण,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा के अलावे विभाग के अनेको कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने की जबकि स्वागत भाषण पर्यटन सचिव डॉ० दीपक कुमार ने दिया |इस अवसर पर विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |

0Shares

36 Comments on “पर्यटन में असीम संभावनाएं ; मुख्यमंत्री |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *