राज्यपाल ने बिहार वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया 

पटना : महामहिम राज्यपाल फागू चौहान को राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों,शिक्षाविदों,नेताओं,सामाजिक-राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  ने उनके कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर उन्हें बधाई दी|राज्यपाल ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बिहार वासियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है|महामहिम राज्यपाल ने कहा है कि राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार के प्रयासों को और तेज किया जायेगा,इसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों, पदाधिकारियों,शिक्षाविदों,बुद्धिजीवियों एवं अभिभावकों का पूरा सहयोग अपेक्षित है|उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी ने उच्च शिक्षा में विकास कार्यों को प्रभावित किया है,जिस वजह से परीक्षाओं के आयोजन में विलम्ब हुआ है,पिछले दिनों एकेडमिक-सत्र को नियमित करने के लिए जो सार्थक प्रयास शुरू किए गये थे,उसके उत्साहजनक परिणाम देखने को मिले थे,लंबित परीक्षाएं आयोजित करायी जा सकीं और ‘दीक्षांत समारोह’ भी समय से होने लगे| विश्वविद्यालय में ‘यूनिवर्सिटी मैनेटमेंट इनफाॅरमेशन सिस्टम’ भी कार्यान्वित हुआ तथा विश्वविद्यालयीय प्रशासन के कम्प्यूटरीकरण कार्य में भी ठोस प्रगति हुई साथ ही नैक-मूल्यांकन की दिशा में भी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में ठोस नतीजे सामने आए|राज्यपाल श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में ऑनलाईन शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, ‘लाॅक डाऊन’ समाप्ति के बाद यूजीसी एवं सरकार के निर्णयों के अनुरूप यथाशीघ्र परीक्षाएं आयोजित कराते हुए प्रयास किया जाएगा कि आगामी शैक्षणिक-सत्र समय से शुरू हो सके|उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में भी पारदर्शितापूर्वक नामांकन-प्रक्रिया पूरी करने के निदेश दिए गये हैं|

0Shares