अस्पतालों की व्यवस्था के लिये डेडीकेटेड टीम लगावें : मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ कोरोना संक्रमण एवं बाढ़ से उत्पन्न हालातों की समीक्षा के दौरान  मुख्य सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिये राज्य के सभी जिलों में अस्पतालों की व्यवस्था के लिये डेडीकेटेड टीम लगायी जाय,जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने के बाद किसी तरह  की समस्याओं का सामना न करना परे|उन्होंने अस्पतालों में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से भर्ती मरीजों से प्रतिदिन बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति,दवा की उपलब्धता एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी लेने का निर्देश भी मुख्य सचिव को दिया|होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की भी लगातार माॅनिटरिंग करते हुए उन्हें किसी तरह की चिकित्सा सुविधाओं  की जरूरत हो तो अविलंब वो सुविधा उपलब्ध करावें|मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कर लें कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने में कोई समस्या न हो,अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा, दवा,अन्य उपकरणों,भोजन एवं साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के साथ ही मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही|मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों में भी आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग मुकम्मल प्रयास करे|

0Shares