मानव श्रृंखला में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कर्मचारी हुए शामिल

पटना : राज्य सरकार द्वारा आयोजित जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति सहित बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन हेतु आयोजित राज्यव्यापी  मानव श्रृंखला में सचिवालय स्थित सूचना भवन के समीप सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल हुए|मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में यशस्पति मिश्र संयुक्त सचिव,अशोक कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी,संजय कृष्ण एवं ललित मोहन श्रीवास्तव उप सचिव,बिनोद कुमार पाठक,उमाशंकर सिंह,शिव शंकर लाल श्रीवास्तव प्रशाखा पदाधिकारी एवं डाॅ. नीना झा सहायक निदेशक (प्रेस) के साथ ही प्रेस शाखा के कई कर्मचारी शामिल हुए|मानव श्रृंखला में पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने हाथों में ‘‘एक ही वृक्ष, सौ पुत्रसमान,हरित हो धरा, नीला आसमान’’,धरती को हरियाली युक्त बनायें, पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनायें’’, धरती हमें मां के समान सुविधा एवं सुरक्षा देती है,धरती मेरी मां है और मैं उसका पुत्र हूं, पेड़ लगायें,धरती बचायें के संदेशों वाली तख्ती लिए हुए खड़े थे|इसके अतिरिक्त ‘‘नशा नहीं, दहेज नहीं, बाल विवाह तो कभी नहीं तथा जल जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित बैनर एवं होर्डिंंग भी दिख रहे थे|

0Shares