नियमित अंतराल पर होगा तरकारी महोत्सव का आयोजन : प्रेम कुमार

पटना : स्थानीय ज्ञान भवन में उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार द्वारा आयोजित तरकारी महोत्सव-2020 का समापन किया गया|कृषि मंत्री डाॅ.प्रेम कुमार ने कहा कि तरकारी महोत्सव के आयोजन से सब्जी उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन मिला,बड़ी संख्या में किसानों के भाग लेने से विभाग की जवाबदेही बढ़ी है,विभाग किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर करायेगा|मंत्री ने कहा कि सब्जी की नयी तकनीकी से खेती हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तरकारी महोत्सव का आयोजन किया गया था|राज्य में जैविक सब्जी का उत्पादन को बढ़ावा देना, बाजार व्यवस्थित एवं नयी-नयी प्रगति तथा वैज्ञानिक तकनीकी को कृषकों के बीच ले जाना उद्यान निदेशालय का प्रमुख कार्य है|मंत्री ने कहा कि कुल 26 वर्ग में कुल 90 कृषकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा,कुल 90 कृषकों में 3 समस्तीपुर, 8 वैशाली, 10 सारण, 4 गया, 4 पश्चिमी चम्पारण, 3 मधेपुरा, 9 पूर्णियां, 6 नालन्दा एवं अन्य जिलों के 2-2 कृषक चयनित हुए|प्रदर्शनी में कृषकों के प्रदर्श का मूल्यांकन बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम के द्वारा किया गया,जिसमें भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान बेंगलुरू के प्र्रधान वैज्ञानिक डाॅ.एम.पिचाईमुथ्थु भी उपस्थित थे|बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर  द्वारा Exotic Vegetables को प्रदर्शित किया गया जो आकर्षण का केन्द्र था, मशरूम स्टाॅल पर भी कृषकों की काफी भीड़ लगी रही| Center of Excellence for Vegetable चण्डी, नालन्दा के स्टाॅल से कृषकों को 75 प्रतिशत अनुदानित कर बैंगन, टमाटर, मिर्च, खीरा, कद्दु के पौधे दिये गये|तरकारी महोत्सव में दिनभर दर्शकों की भीड़ रही,लगभग 5000 लोगों ने प्रदर्शनी का आनंद उठाया, स्कूल-काॅलेज के छात्र-छात्रा सेल्फी लेने में मशगुल दिखें,बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक राज्य के उत्पादित सब्जी को देखा एवं उनके द्वारा प्रदर्शनी को सराहा|साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय वन सेवा के वरीय पदाधिकारियों ने महोत्सव में आये किसानों को प्रोत्साहित किया|

0Shares