मोबाईल वाहन से लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा मछली : मंत्री

पटना : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ग्रामीण अर्थब्यवस्था की धूरी के साथ ही ग्रामीण स्वरोजगार के सृजन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है|इसकी चर्चा स्थानीय सूचना भवन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विभागीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पत्रकारों संग किया|मंत्री ने विभाग द्वारा पशुपालकों के हितों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की राज्य सरकार पशुपालकों के हितार्थ लगातार प्रयासरत रहने के साथ ही पशुपालकों के लिए कई कार्यक्रम भी चला रखा है,जिसके माध्यम से आमजन इसका लाभ लेकर स्वरोजगार को गति दे सकते हैं|मंत्री ने कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा जल्द ही राज्य के नागरिकों के लिए मोबाईल वाहन के माध्यम से ताजा मछली लोगों के घरों तक उपलब्ध कराया जायेगा|इस हेतु विभाग जल्द ही आमजनों के सूचनार्थ विज्ञापन के साथ ही एक मोबाईल नम्बर जारी करेगी,जिसके माध्यम से कोई भी आमजन अपनी आवश्यकतानुसार मछली मंगा सकते हैं,यह योजना बिहार के सभी जिलों में जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी|मंत्री डॉ.कुमार ने कहा कि राज्य में अभी कुल 86 गौशाला है,राजधानी पटना में जल्द ही एक आधुनिक गौशाला का निर्माण कराया जायेगा,तत्पश्चात राज्य के सभी नौ प्रमंडलों में भी इस आधुनिक गौशाला का निर्माण कराया जायेगा |उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवक एवं युवती दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य पालन के माध्यम से स्वरोजगार को अपनाकर अपना ब्यवसाय  कर सकते हैं|राज्य सरकार दोनों ही ब्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए 50 से 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है|इस अवसर पर मंत्री के अलावे निदेशक पशुपालन विनोद सिंह गुंजियाल,आप्त सचिव पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन केश्वेंद्र  कुमार,निदेशक गब्य निदेशालय एम.के .झा,मंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी नरेंद्र कुमार लोहानी के साथ ही विभागीयपदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे|

0Shares