मुख्यमंत्री ने किया चांदन जलाशय कार्य का उद्घाटन

बांका : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में बांका जिले के बौंसी प्रखण्ड में चांदन जलाशय योजना के तहत पुनर्स्थापन कार्य, सुरक्षात्मक कार्य, सुखनिया वियर, दकाई वियर तथा अन्य संरचनाओं के पुनर्स्थापन-पुनर्निर्माण कार्य,वितरण प्रणालियों तथा चंदन जलाशय के निकट स्थित निरीक्षण भवन की विशेष मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया|जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूरे बिहार में बांका जिले में सबसे अधिक बंजर भूमि है,इस बंजर भूमि पर कृषि विभाग के प्रयास से बड़े पैमाने पर फलदार वृक्ष के पौधे लगाये गये हैं|दो सौ एकड़ से ज्यादा बंजर भूमि पर यह कार्य सम्पन्न हुआ है,इसके अलावा 110 एकड़ से ज्यादा भूमि पर लेमन ग्रास की खेती करायी जा रही है,लेमन ग्रास से तेल निकालने के लिये डिस्टिलेशन प्लांट की भी स्थापना की गयी है|जिले में बड़े पैमाने पर अर्जुन के पेड़ लगाकर कोकुन का उत्पादन किया जा रहा है,जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि जिले में मौसम के अनुकूल कृषि कार्य किये जा रहे हैं,जिले में जिरो टिलेज से गेहूॅ की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है|जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि जिले में महिला किसानों द्वारा बड़ी संख्या में कृषि यंत्रों का उपयोग कर खेती की जा रही है,महिलायें पावर टिलर एवं ट्रेक्टर का परिचालन स्वयं करती हैं,इनके द्वारा कृषि यंत्रों का बैंक बनाया गया है|मुख्यमंत्री ने महिलाओं की इस पहल की प्रशंसा करते हुये कहा कि जो भी सरकारी मदद एवं अनुदान इन्हें देने की जरूरत हो, उन्हें मुहैया करायें|मुख्यमंत्री यह जानकर प्रसन्न हुये कि पशु चाॅकलेट के रूप में पौष्टिक चारा पशुओं को उपलब्ध कराया जा रहा है,पशु इसे बड़े चाव से खाते हैं|मुख्यमंत्री को यह भी बताया गया कि बांका जिले में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर मधु का उत्पादन कर अच्छी आय प्राप्त की जा रही है,साथ ही जिले में सहजन की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है|इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा,समाज कल्याण मंत्री सह बांका जिले के प्रभारी मंत्री रामसेवक सिंह,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मण्डल, सांसद गिरिधारी यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार,पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे|

0Shares