कृषि मंत्री ने किया बिहार कृषि डायरी 2020 का लोकार्पण

पटना : कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने स्थानीय बामेती सभागार में बिहार कृषि डायरी, वर्ष 2020 का लोकार्पण किया|इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज कृषि विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार कृषि डायरी, 2020 का लोकार्पण किया जा रहा है,इस कृषि डायरी में खाद्यान्न एवं बागवानी फसलों के तकनीकी जानकारी के साथ-साथ प्रत्येक माह में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में किये जाने वाले महत्त्वपूर्ण कृषि कार्यों का वर्णन किया गया है|कृषि डायरी में तकनीकी जानकारी के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को समाहित किया गया है. साथ ही इस डायरी में विभाग के मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक के विभागीय पदाधिकारियों का सम्पर्क-सूत्र को शामिल किया गया है|जिससे यह डायरी राज्य के पदाधिकारियों, किसान भाइयों के लिए और अधिक सूचनाप्रद साबित होगी|इस कृषि डायरी के अंतिम पृष्ठ पर जल-जीवन-हरियाली का संदेश भी प्रकाशित किया गया है, जो पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा|यह डायरी कृषि विभाग के सभी मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक के पदाधिकारियों एवं प्रसारकर्मियों को उपलब्ध कराया जायेगा|इस अवसर पर कृषि निदेशक आदेश तितरमारे,निदेशक पीपीएम गणेश कुमार, निदेशक बसोकाअशोक प्रसाद, बामेती के निदेशक डाॅ.जितेन्द्र प्रसाद सहित मुख्यालय के विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे|

0Shares