राजद ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

पटना : बिहार के पांच विधानसभा उपचुनाव में दो जगह बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में राजद उम्मीदवार को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया|पार्टी नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव के नेतृत्व में युवा राजद कार्यकर्ताओं संग अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर जश्न मनाया|युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब एवं युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को बेलहर एवं सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव में मिली जीत का श्रेय देते हुए बधाई दी है|राजद नेताओं ने कहा कि उपचुनाव में नीतीश कुमार सरकारी तंत्र के सहारे पूरी ताकत चुनाव जीतने के लिए लगाए हुए थे|यह उपचुनाव का परिणाम प्रदेश की राजनीतिक दिशा और दशा तय करेगी|राजद नेताओं उपचुनाव परिणाम के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिक जवाबदेही लेते हुए मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र की मांग की है|एस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव शिवराज कुमार,युवा राजद के महानगर कार्यकारी अध्यक्ष रामराज कुमार,फारूक रजा एवं शिवेंद्र तांती सहित दर्जनों राजद नेता उपस्थित थे|

 

0Shares