सभी नागरिकों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ : रविशंकर

पटना : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने नागेश्वर कॉलोनी स्थित आवास पर आयुष्मान भारत योजना से लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से मुलाकात कर सभी लाभार्थियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ ही सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी|श्री प्रसाद ने कहा आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ योजना है, भारत वर्ष में लागू किया गया है,इसके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है|इस योजना के अंतर्गत 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार को लाभ मिल चुका है,लगभग 50 करोड़ लोग इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेंगे|इसके अलावा शेष आबादी को भी इस योजना के अंतर्गत लाने की योजना पर केंद्र सरकार विचार कर रही है|श्री प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार की कोशिश है कि महिला,बच्चे और सीनियर सिटीजन को आयुष्मान भारत योजना में खास तौर पर शामिल किया जाए|आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन नही है,इस योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का कैशलेस व पेपरलेस इलाज किया जाता है|इस दौरान आयुष्मान भारत योजना से लाभ प्राप्त कर चुकी पिंकी देवी, पुष्पलता देवी, मीणा देवी,राधिका देवी,आशा देवी एव सुमंती देवी ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है,केंद्र सरकार के इस योजना ने कई गरीब और निसहाय परिवार को जीवनदान देने का काम किया है|

0Shares