मुख्यमंत्री ने किया बाल्मीकिनगर तक हवाई सर्वेक्षण

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से बाल्मीकिनगर तक गंडक नदी के संवेदनशील तटबंधों का हवाई सर्वेक्षण किया,हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री संग मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं अपर मुख्य सचिव जल संसाधन अरूण कुमार सिंह भी मौजूद थे|हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने गोपालगंज के निकट रूपनछाप एवं समहरा धार के निकट तटबंधों की विशेष निगरानी का निर्देश दिया,साथ ही मुख्यमंत्री ने बगहा शहर में नदी के किनारे रिवेटमेंट का भी हवाई सर्वेक्षण किया तथा उसके सुदृढ़ीकरण का निर्देश अपर मुख्य सचिव जल संसाधन को दिया|मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण के चनपटिया,नरकटियागंज तथा पूर्वी चंपारण के रमगढ़वा,सुगौली एवं बंजरिया इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण किया|इन इलाकों में नेपाल की तराई से निकलने वाली नदियों का पानी फैल जाने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है|हवाई सर्वेक्षण से लौटने के पश्चात मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव जल संसाधन,प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन के साथ पश्चिम चंपारण एवं पूर्वी चंपारण में बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा की|समीक्षा के उपरांत मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव आपदा को निर्देश दिया कि वे कल पश्चिम चंपारण एवं पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारियों के साथ हवाई सर्वेक्षण करें जिससे जिलाधिकारी अपने जिले के बाढ़ की स्थिति से पूरी तरह से अवगत हो सकें|मुख्यमंत्री ने अविलम्ब बाढ़ पीड़ितों को निर्धारित सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया|

0Shares