नीतीश चलाना चाहते हैं राक्षस राज : अनिल कुमार

पटना : कांस्‍टेबल स्‍नेहा कांड की सीबीआई जांच की मांग एवं मुजफ्फरपुर में चमकी बीमारी से 175 बच्चों की मौत मामले को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया,जिसमें सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता घायल हो गए|प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस ने प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार,मृत कांस्‍टेबल स्‍नेहा के पिता विवेकानंद मंडल पर भी लाठी से जानलेवा हमला किया,जिसमें वे घायल हो गए| पुलिस के इस बर्बरतापूर्ण रवैये की जनतांत्रिक विकास पार्टी ने घोर निंदा करते हुए पुलिस के इस कृत्‍य को लोकतंत्र पर हमला बताया|पत्रकारों से बातचीत में जविपा अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पुलिस का जोर अपराधियों पर तो चलता नहीं है,शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ही उनकी लाठी चलती है|उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 सालों में बिहार को सिर्फ ठगने का काम किया है,ये नीतीश कुमार नहीं बल्कि राक्षस कुमार हैं,जो प्रदेश की जनता को धोखा देकर राक्षस राज चलाना चाहते हैं|उन्‍होंने कहा कि हमने स्नेहाकांड में सीवान एसपी की संलिप्तता एवं कुकृत्यों की लीपापोती बंद कर सीबीआई से जांच और मुजफ्फरपुर में चमकी बीमारी से 175 बच्चों से अधिक मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत में दवा एवं अस्पताल की कुव्यवस्था एवं सरकार की घोर लापरवाही के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से मुख्‍यमंत्री का घेराव कर रहे थे|उन्‍होंने कि स्नेहाकांड में बहुत बड़ी साजिश है,इसका पर्दाफाश तभी होगा जब इस मामले की सीबीआई जांच होगी|उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था को सुधारते हुए सभी मृतक बच्चों के परिवार को दस-दस लाख का मुआवजा दें|प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल बिंदेश्वरी सिंह,सरोज राजभर,सुखदेव यादव,संतोष यादव,रवि प्रकाश,जगनारायण सिंह,अनिता देवी,रचना कुमारी,रामबली महतो,प्रेम प्रकाश,मंटू शर्मा,शक्ति पासवान,सोनू यादव समेत सैकड़ों की संख्‍या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे|

0Shares