बाढ़ को लेकर राज्य सरकार उदासीन : पप्‍पू यादव

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुई बच्‍चों की मौत,बिहार की बिगड़ती शिक्षा व्‍यवस्‍था,कोचिंग संस्‍थानों के बहाने माफिया राज एवं जनहित के अन्य मुद्दों को लेकर स्थानीय गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से विधान सभा घेराव के लिए शांतिपूर्ण मार्च किया|मार्च का नेतृत्‍व खुद पूर्व सांसद व पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव ने किया,जिसे पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया| इस दौरान पुलिस ने जन अधिकार पार्टी (लो) के छात्रों पर लाठीचार्ज किया,जिसमें सैकड़ों छात्र घायल हो गए,तीन से अधिक छात्रों ने गिरफ्तारी दी|पप्‍पू यादव ने जन मुद्दों को लेकर सत्ता और विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर डबल इंजन की सरकार ने बिहार की जनता को छलने का काम किया,वहीँ दूसरी ओर विपक्ष को जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है|जन समस्याओं से बेखबर  ‘चिरनिंद्रा’ में सोई बहरी-गूंगी नीतीश सरकार को जगाने के लिए जन अधिकार पार्टी(लो) के युवा कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा घेराव को निकले थे,जिसे पुलिसिया कार्रवाई के जरिये बंद कराने कर कोशिश की गई है|पप्‍पू यादव ने कहा कि बिहार के दर्जन भर से अधिक जिले बाढ़ ग्रस्‍त हैं,लेकिन प्रदेश की सरकार का रवैया उदासीन है|उन्‍होंने कहा कि 15 साल से नीतीश सरकार सत्ता में है लेकिन अभी तक कोसी,मिथिलांचल और सीमांचल में बाढ़ की समस्‍या खत्‍म नहीं हुई है|नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है,चाहे वह लॉ एंड ऑर्डर का सवाल हो,अस्‍पताल का सवाल हो या शिक्षा का|उन्‍होंने कहा कि आखिर क्‍या वजह है कि कोसी इलाके में बाढ़ से बचाव के लिए बांध पर दो लाख करोड़ से ज्‍यादा रूपए खर्च हो चुके हैं,फिर भी बाढ़ हर साल आती है|उन्‍होंने कहा कि बिहार में 30 सालों से जंगलराज और माफियाराज चल रहा है,जिसमें बिहार की जनता पिस रही है,लगातार गरीबों की मौतें हो रही है,लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं है|विधान सभा घेराव के दौरान पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद,प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा,राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह,राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अकबर अली प्रवेज,प्रदेश प्रधान महासचिव सूर्य नारायण साहनी,छात्र के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद,प्रदेश प्रवक्ता नागेंद्र सिंह त्यागी,मनोहर यादव,संदीप सिंह समदर्शी,शंकर पटेल,अरुण कुमार सिंह,मनीष यादव,आजाद चांद,शौकत अली,वकील दास,नैयर आलम,प्रिया राज,नवल किशोर यादव,निरंजन कुमार,बेस लाल यादव,राजीव कुमार कुसुम,जेडी यादव,रोहन कुमार एवं रजनीश तिवारी समेत  सैकड़ों छात्र नेता व कार्यकर्ता शामिल थे|

0Shares