सहारा मंडल प्रमुख शिकायत सेल का करें गठन : जिलाधिकारी

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सहारा इंडिया के विभिन्न शाखाओं में जमा कर्ताओं के खाता एवं बाॅण्डों की भुगतान नहीं होने के कारण परिवाद के निष्पादन को लेकर बैठक हुई|बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि सहारा इंडिया के विभिन्न शाखाओं से संबंधित 3800 मामले आए हैं,जिसमें 2055 मामलों में आदेश पारित हुआ है|जिलाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सहारा से संबंधित मामलों में सुनवाई कर आवेदकों को निर्देश दें कि सहारा में जमा किये हुए राशि का साक्ष्य दिखाना होगा|सीधे यहां आवेदन नहीं दे सहारा का प्राप्ति दिखाएं,साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद ही भुगतान का आदेश पारित करें|बैठक में सहारा इंडिया के मंडल प्रमुख पटना एमसी गौड़ ने जिलाधिकारी को बताया कि पटना जिला अंतर्गत माह जनवरी,2018 से माह मई 2019 तक प्राप्त शिकायतों का 18 करोड़ 36 लाख 51 हजार 566 रुपये का भुगतान किया जा चुका है,और शिकायत प्राप्त होते ही भुगतान किया जायेगा|जिलाधिकारी ने मंडल प्रमुख एमसी गौड़ को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर आर रही शिकायतों का तेजी से निष्पादन करें,अगर भुगतान से संबंधित मामला जिला स्तर पर आता है तो इसे गंभीरता से लिया जायेगा|उन्होंने निर्देश दिया कि मंडल प्रमुख सहारा अपने यहां शिकायत सेल का गठन करें और लोगों के शिकायत को प्राप्त कर उसका यथाशीघ्र निष्पादन करें|बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि के अलावे सहारा के मंडल प्रमुख एमसी गौड़,वरीय प्रभारी पदाधिकारी स्थापना अरूण कुमार झा,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,समाहर्ता के विशेष कार्य पदाधिकारी सुभाष नारायण,जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी सहित सहारा इंडिया एवं जिला प्रशसन के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे|

 

0Shares