निर्माणाधीन रोपवे का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

राजगीर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में निर्माणाधीन आकाशीय रज्जु पथ (रोपवे) का भ्रमण कर प्रगति कार्यों का निरीक्षण किया| निर्माणाधीन आकाशीय रज्जु मार्ग राजगीर में बने देश के पहले रोपवे के समानांतर बंद केबिन का होगा,निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से निर्माणाधीन रोपवे के मद्देनजर पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा के साथ-साथ हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पूरी जानकारी प्राप्त किया|उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम यहां बिजली की कनेक्टिविटी का काम पूर्ण करें,घोड़ा कटोरा की तरफ बिजली का तार किसी भी सूरतेहाल में सड़क क्रॉस नहीं करे इस बात को ध्यान में रखकर ही बिजली आपूर्ति का काम पूरा होना चाहिए|अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि टिकट केंद्र सह कार्यालय के जर्जर भवन को तोड़कर नया सिम्पल स्ट्रक्चर बनाने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करें,क्योंकि जर्जर भवन के कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है|जरूरत पड़े तो रोपवे को टेकनिकली चलाते हुए कुछ समय के लिए वहां पर्यटकीय गतिविधि बंद कर दें|मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ के ऊपर ज्यादा स्ट्रक्चर नहीं होना चाहिए जो स्ट्रक्चर बन रहा है उनमें बेवजह एयर कंडीशनर लगाने की आवश्यकता नहीं है, इससे पर्यावरण प्रभावित होता है|उन्होंने कहा कि अक्टूबर से मार्च के बीच अधिकांशतः पर्यटक यहां आते हैं इसी को  ध्यान में रखते हुए पंखा या एयर कूलर का प्रबंध होना चाहिए|मुख्यमंत्री ने पहले से चल रहे रोपवे के टिकट शुल्क में कमी करने का अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 80 रुपये का टिकट कटाने में गरीब आदमी असहज महसूस करते होंगे,इच्छा के बावजूद भी रोपवे की सुविधा से वे वंचित रह जाते होंगे|इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि,मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार,विधायक रवि ज्योति,विकास आयुक्त सुभाष शर्मा,प्रधान सचिव पर्यटन रवि परमार,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,प्रधान सचिव पर्यावरण एवं वन विभाग दीपक कुमार सिंह,मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा,आयुक्त पटना प्रमंडल आरएल चोंगथू,मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित भवन निर्माण,वन एवं पर्यावरण,पर्यटन एवं विद्युत विभाग सहित संबंधित विभागों के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे|

0Shares