दंपत्तियों को परिवार नियोजन की दी जा रही जानकारी

पटना : परिवार नियोजन के लिए आमजनों को किया जा रहा जागरूक,आयोजित इस पखवाड़ा के दौरान कई निःशुल्क सेवा राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दी जा रही है|जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता एवं इससे होने वाले दूरगामी लाभ के प्रति आमजनों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है|प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 27 जून से 10 जुलाई 2019 तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा, 11 जुलाई से 24 जुलाई 2019 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है,इसकी जानकारी कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार द्वारा दी गई|इस पखवाड़ा में आशा-एएनएम द्वारा समुदाय स्तर पर योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन की सेवाओं एवं लाभ की जानकारी दी जा रही है|परिवार नियोजन के अस्थायी साधन जैसे कंडोम एवं गर्भ निरोधक गोली दैनिक,सप्ताहिक,आपातकालीन दंपत्तियों के घर-घर जाकर उपलब्ध कराया जा रहा है|दंपत्तियों द्वारा चयनित परिवार नियोजन के उपाय कॉपर-टी,अंतरा सूई,बंध्याकरण,नसबंदी जिसकी सेवा स्वास्थ्य इकाई में ही देना संभव है का पूर्व पंजीयन किया जा रहा है जिससे योग्य दंपत्तियों द्वारा चयनित परिवार नियोजन सेवा संबंघित स्वास्थ्य इकाई पर 11 जुलाई से 24 जुलाई 2019 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा|राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी परिवार नियोजन डॉ.मो.सज्जाद अहमद ने बताया कि वर्तमान वर्ष में इस पखवाड़ा का Theme परिवार नियोजन से निभाएं जिम्मेदारी,मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी  दिया गया है|इसके अंतर्गत राज्य में लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना,परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजनों को देने के साथ ही योग्य दम्पत्तियों को इच्छित सेवा प्रदान कराना है|

0Shares