सभी किसानों को मिलेगा प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ

पटना : कृषि मंत्री डाॅ.प्रेम कुमार ने कहा है कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ही प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब सभी किसानों को सलाना 6000 रू.देने घोषणा की है,सके अतिरिक्त किसानों के लिए पेंशन योजना का भी ऐलान किया है|प्रधानमंत्री किसान योजना पहले सिर्फ लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए थी,जिसके तहत 5 एकड़ भूमि वाले किसानों को ही इसका लाभ दिया जाता था,परन्तु अब इस योजना का लाभ सभी किसानों को दिया जायेगा,इस योजना का देश के 14.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा|मंत्री श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान की आमदनी अगले पांच वर्ष में दोगुनी करने की कोशिश करेंगे|फसल की लागत का कम-से-कम डेढ़ गुणा न्यूनत्तम समर्थन मूल्य मिले,यह प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित किया|उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में रु.जा चुका है, अभी तक 12.50 करोड़ किसान इस योजना के तहत कवर हो रहे थे, करीब 2 करोड़ किसान छूट रहे थे,अब सभी किसान इसके दायरे में होंगे|इस योजना पर पहले 75 हजार करोड़ खर्च होते, लेकिन अब 12 हजार करोड़ रूपये और खर्च बढ़ेगा,अब इस योजना पर कुल 87 हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे|मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन योजना का भी ऐलान किया गया है|प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अबतक राज्य के 41.82 लाख किसानों ने आवेदन किया है,जिनमें से 12.43 लाख किसानों को राशि का भुगतान करने हेतु भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है|

0Shares