बिहार में माइक्रो इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की जरुरत : मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित उद्यमी पंचायत बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की,बैठक को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रोत्साहन नीति बने हुए लगभग ढाई वर्ष से ज्यादा हो गये हैं,उसकी समीक्षा के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई है| उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मसलों पर अपने उपयोगी सुझाव दिए हैं, जिस पर गौर किया जाएगा|बियाडा की जमीन के ट्रांसफर के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडस्ट्रीज पॉलिसी के अंतर्गत ही ट्रांसपैरेंसी के साथ जमीन का ट्रांसफर होनी चाहिए|मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में सुधा बहुत प्रभावी ढंग से काम कर रही है,सुधा एक ब्रांड बन चुका है,निजी निवेश के लिए भी इस क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा रहा है|गाय का दुग्ध उत्पाद के फायदे तो हैं ही उसके अलावा गाय के गोबर और गोमूत्र से ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइट का निर्माण भी उपयोगी है,ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के उपयोग से ऑर्गेनिक फॉर्मिंग बेहतर होता है|वर्ष 2013 में नालंदा के एक गांव में नोबेल विजेता जोसेफ स्टिंगलेट ने ऑर्गेनिक खेती के भ्रमण के दौरान उत्पाद की काफी प्रशंसा की थी,यहां के किसानों को एग्रीकल्चर साइंटिस्ट से ज्यादा समझदार बताया था,औद्योगिक प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग गोशाला निर्माण में भी सहयोग दें|मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लैंड लॉक्ड स्टेट है,यहां कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं लग पा रही है, यहां माइक्रो इंडस्ट्री लेबल को बढ़ावा देने की जरुरत है,इसके लिए जो भी संभव है हमलोग काम कर रहे हैं|आईटी इंडस्ट्री के लिए काम किया जा रहा है,आईटी सिटी बनाया जा रहा है,आईटी टावर भी बनने वाला है|उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा करीब 5 लाख युवाओं को कम्प्यूटर ज्ञान,संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल में प्रशिक्षित किया गया है,इसका लाभ इन युवाओं को रोजगार प्राप्ति के क्षेत्र में होगा|मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक प्रोत्साहन नीति बने हुए काफी दिन हो चुके हैं लेकिन इसका लाभ लोग नहीं उठा पा रहे हैं इसलिए इसमें इन्वेस्टमेंट भी उतना नहीं हो पा रहा है|इंडस्ट्री के क्षेत्र में राज्य को ज्यादा टैक्स की प्राप्ति नहीं हो पा रही है लेकिन यहां बिजनेश के क्षेत्र में वृद्धि हुई है,लोगों की परचेजिंग पावर बढ़ी है|मुख्यमंत्री ने उद्योग क्षेत्र से जुड़े लोगों के संबंध में कहा कि जो उद्योगपति व्यक्तिगत सुरक्षा चाहते हैं, इसके लिए आईजी सिक्युरिटी की अध्यक्षता में एक कमिटी बनायी गई है,जो आकलन करेगी कि किसे सुरक्षा दी जाएगी|बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल के दो बटालियन का एक बेगूसराय और एक डुमरांव में गठन किया जाएगा, इसके लिए पद स्वीकृत कर दिए गए हैं, चयन पर्षद आगे की नियुक्ति के विज्ञापन में इसका जिक्र होगा, मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में क्राइम रेट घटा है|हाल में हुई हत्या हमलोगों के लिए काफी दुखद रही है,उसकी मॉनिटरिंग डीजीपी लेवल पर हो रही है इसके लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है| हमारे कार्यालय से इन सबकी जानकारी लगातार ली जा रही है, व्यवसायी हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है,हत्या के मोटिव को जानने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है|मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग बेहतर गवर्नेंस के लिए हमेशा काम करते रहे हैं और इसके लिए कोई समझौता नहीं करते हैं, किसी भी पॉलिसी को कैबिनेट में ले जाने के पहले उसके वैधानिक पहलू की जांच करते हैं संतुष्ट होने के बाद ही कोई कारगर कदम उठाए जाते हैं|मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडस्ट्री पॉलिसी में आप सभी भागीदार हैं, आपके सहयोग से राज्य का विकास होगा और आपका भी फायदा होगा|उद्यमी पंचायत में उप मुख्यमंत्रीसुशील कुमार मोदी,उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे|बैठक में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव,राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह,प्रेम कुमार,मंगल पांडेय,श्रवण कुमार,प्रमोद कुमार, राम नारायण मंडल,विजय कुमार सिन्हा,खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, बिहार उद्योग संघ के अध्यक्ष केपीएस केशरी,बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल, कनफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिन्हा,महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष श्रीमती उषा झा,बिहार राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू गुप्ता,एसोचेम बिहार रीजन के अध्यक्ष राम लाल खेतान,उत्तर बिहार उद्यमी संघ, मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष शिवनाथ  प्रसाद गुप्ता, बिल्डिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भवेश कुमार,स्टेट एरिया मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष मृणाल सिंह,मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह,विकास आयुक्त अरुण कुमार,अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,उद्योग विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक,सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव,सचिव, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय अनुपम कुमार,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे| 

 

0Shares