मंत्री के अनुरोध पर जिंदा मछली की बिक्री से रोक हटी

पटना : राज्य सरकार द्वारा बिहार में सभी प्रकार की मछलियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने के निर्णय पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर स्थानीय जिंदा मछली की बिक्री जारी रखने का अनुरोध किया,मंत्री श्री सहनी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए इस संबंध में विभाग के मुख्यसचिव को स्थानीय मछली पर से प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया|मछुआरा समाज सरकार के इस निर्णय से खुश है, मुख्यमंत्री से मिलने के पश्चात मंत्री श्री सहनी ने कहा कि मछुआरा समाज के कुछ नये नेता बड़े व्यापारियों के इशारे पर समाज को भ्रमित कर आंदोलन करने की बात कर रहे हैं,जिसे मछुआरा समाज समझ रहा है,ऐसे भ्रमित करने वालों को मछुआरा समाज के लोग समय आने पर सबक सिखायेंगे|उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा अतिपिछड़ों के हित के लिए संकल्पित रहे हैं, मछुआरा समाज को उनपर पूरा भरोसा है|इस अवसर पर मंत्री श्री सहनी के साथ जदयू नेता विजय सहनी एवं  दीपक निषाद भी साथ थे| 

1Shares