आनंद मोहन की रिहाई को लेकर अनशन पर बैठे समर्थक

पटना : आह्वान युवा शक्ति संगठन के संयोजक सौरभ सागर सिंह के नेतृत्व में बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय मैदान परिसर में सहरसा मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर आमरण अनशन की शुरुआत उनके समर्थकों ने 16 जनवरी से कर दी है|आनंद सत्याग्रह के बैनर तले करीब एक दर्जन से अधिक आनंद मोहन समर्थकों ने जेल का ताला टूटेगा,आनंद मोहन छूटेगा नारों के साथ महाविद्यालय मैदान परिसर को क्रांतिकारी स्थल के रूप में गुंजायमान कर दिया है|इस आमरण अनशन के संबंध में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश प्रवक्ता पवन राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि लगभग 12 वर्षों से अधिक समय से जेल में निर्दोष पूर्व सांसद आनंद मोहन कैद हैं जो मानवाधिकार का उल्लंघन है|इसलिये राज्य सरकार से इस आमरण अनशन के माध्यम से अपने क्रांतिकारी नेता की ससम्मान रिहाई की मांग हम सभी कर रहे हैं|प्रवक्ता श्री राठौर ने कहा कि अनशन करने वाले को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है,जल्द ही अनशनकारी के समर्थन में आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद,पुत्र चेतन आनंद के साथ ही बिहार एवं अन्य प्रदेशों के कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग अनशन स्थल पर पहुंचकर इस अनशन को मुकाम तक पहुंचाने के लिए एकत्रित होनेवाले हैं|अनशन पर बैठने वालों में सौरभ सागर सिंह,मोहन सिंह,निशित कुमार,दीपराज सिंह,दीपक सिंह,अभिनव सिंह,राजेश कुमार,विकास सिंह,शहंशाह,मंजीत सिंह,डब्लू सिंह,राजीव सिंह,समरेश सिंह,संजीव कुमार,दिग्विजय सिंह,प्रदीप क्षत्रिय,राधेश्याम सिंह सहित सैकड़ों आनंद मोहन समर्थक शामिल हैं|

210Shares