हमें चुनाव नतीजों की कोई परवाह नहीं : नीतीश

सीतामढ़ी : जिले के डुमरा प्रखंड स्थित परमानंदपुर ग्राम में 620 करोड़ रुपये की लागत वाली परमानंदपुर पावर ग्रिड 400/200/132 के.वी. उपकेंद्र का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया,इस काम को जनवरी 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है|जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीतामढ़ी में 400 के.वी. के पावर ग्रिड विद्युत उपकेंद्र का आज शिलान्यास हुआ है,इसके लिए मैं भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं|दो साल के अंदर इस परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,मुझे पूरा भरोसा है कि निर्धारित समय में काम पूरा होगा|उन्होंने कहा कि इस प्रकार के 3 बड़े पॉवर ग्रिड बिहार में स्थापित करने का केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है,दो दिन बाद सहरसा में भी पावर ग्रिड का शिलान्यास कार्यक्रम है|मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत के क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाएं काफी जनोपयोगी है,इस दिशा में राज्य सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, लोग उसका पूरा लाभ उठा रहे हैं|मुख्यमंत्री ने कहा पहले लोग ढिबरी और लालटेन से ही काम चलाते थे जिससे रात में बच्चों को पढ़ने में परेशानी होती थी,अंधेरे में बच्चा घर से बाहर नहीं निकले इसलिए भूत का भय दिखाकर परिवार के लोग बच्चों को घर के अंदर रखते थे लेकिन अब बिहार के हर घर में बिजली पहुंचने से भूत भी भाग गया और ढिबरी-लालटेन भी खत्म हो गया|मख्यमंत्री ने कहा कि जब हम विधायक नहीं थे उस समय रेडियो पर बरसात के मौसम में समाचार के माध्यम से सुना करते थे कि सीतामढ़ी का पूरे देश और दुनिया से कनेक्शन कट गया, उन्होंने कहा कि 1985 से ही यहां कटौंझा में एक पुल बन रहा था जिसका निर्माण कार्य हमलोगों के ही प्रयास से ही पूरा हुआ,इसके बाद सीतामढ़ी में आवागमन सुगम हुआ|यहां यातायात को और अधिक सुगम बनाने के लिए एनएच 77 का जो हिस्सा छूट गया है उसे फोर लेन वाली चौड़ी सड़क बनाई जाएगी,मेहसौल गुमटी पर पहुंच पथ का निर्माण पर 72 करोड़ रुपये खर्च होना है इसके लिए योजना स्वीकृत कर दी गयी है|उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कराकर हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के साथ-साथ टोला सम्पर्क योजना के माध्यम से गांव के सभी टोलों को पक्की सड़क से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर तक पक्की गली एवं नाली का निर्माण कराया जा रहा है|मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार का 25 हजार से 30 हजार करोड़ रुपये सालाना का बजट हुआ करता था,जिसका पूरा पैसा भी खर्च नहीं हो पाता था,अब इस वित्तीय वर्ष में बिहार का बजट एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये है,जिसकी लगभग आधी धनराशि हमलोग योजना मद में खर्च करते हैं, बजट की राशि अगले साल और बढ़ेगी|उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है जिसका मकसद है हर तबके और हर इलाके का विकास,सीतामढ़ी मां जानकी की भूमि है जो काफी ऐतिहासिक और पवित्र है|मुख्यमंत्री ने मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों की मांग पर कहा कि यह केंद्र सरकार की योजना है,हमारी पूरी सहानुभूति आपलोगों के प्रति है,हमसे जो सहयोग बन पड़ेगा वह किया जाएगा|उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार में कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं,बिहार पहला राज्य है,जहां पंचायत और नगर निकाय के चुनाव में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया|यहां 8.5 लाख स्वयं सहायता समूहों से अब तक 96 लाख परिवारों को जोड़ा गया है और 10 लाख स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य है|उन्होंने कहा कि हमें चुनाव के नतीजों की कोई परवाह नहीं है,जनता मालिक है,आप सब चाहेंगे तो सेवा करेंगे नही चाहेंगे तो मेरी कोई शिकायत नहीं होगी|मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही केन्द्र में सरकार बनेगी,2014 में हम साथ नहीं थे तो भाजपा की सरकार बनी,अब तो हम भी साथ हैं|जनसभा को केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के.सिंह,ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, सांसद रामकुमार शर्मा,विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव अरुण कुमार वर्मा, पावर ग्रिड काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आई.एस.झा ने भी संबोधित किया|इस अवसर पर विधायक श्रीमती रंजू गीता,सुनीता सिंह चौहान,उमेश सिंह कुशवाहा,अमित कुमार टुन्ना,विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर,रामेश्वर कुमार महतो,पूर्व सांसद नवल किशोर राय,पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू,पूर्व विधायक श्रीमती गुड्डी चौधरी,मुख्य सचिव दीपक कुमार,पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा,ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत,तिरहुत प्रमंडल आयुक्त  नर्मदेश्वर लाल,नाॅर्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन पावर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप पुडकल कट्टी,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह,जिलाधिकारी रंजीत कुमार,पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सहित पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थे|

0Shares