टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा : प्रो.नवल

तमिलनाडु : डिंडीगुल में सम्पन्न हुई 6वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार की महिला टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ|चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विजेता कर्नाटक ने बिहार को 35-18,35-24 से पराजित किया,सेमीफाइनल में विजेता टीम से हारने के बाबजूद बिहार महिला टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ| बिहार टीम को डिंडीगुल के पुलिस अधीक्षक आर.शक्तिवेल व भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव वाई.राजा राव ने ट्रॉफी के साथ-साथ 7000, रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया|बिहार महिला सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम को पहली बार फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव ने खिलाड़ियों के साथ-साथ राज्य के प्रतिनिधि दीपक सिंह कश्यप एवं प्रशिक्षक विकास कुमार को बधाई देते हुए कहा कि टीम के सभी सदस्यों को 30 अक्टूबर को पटना पहुंचने पर सम्मानित किया जायेगा|टीम की इस उपलब्धि पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता,अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मंडल,विनय कुमार सिंह,सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता, आजीवन सदस्य उपेन्द्र कुमार सिंह, हरेराम महतो एवं पुष्कर देव ने बधाई देते हुए टीम के सदस्यों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है|

1Shares