गरीबों के लिए महंगा हुआ आईजीआईएमएस में इलाज

पटना : आईजीआईएमएस में इलाज कराना आमजनों के लिए हुआ महंगा,अस्पताल प्रशासन ने अस्पातल के इलाज शुल्क में किया बेतहाशा वृद्धि जिससे अब गरीब मरीज का इलाज यहां संभव नहीं हो पायेगा| इस संबंध आईजीआईएमएस के अधिक्षक डॉ.मनीष मंडल का कहना है की अस्पताल में बढ़ती हुए भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है|श्री मंडल ने कहा की यहां जो इलाज और  ब्यवस्था उपलब्ध है वो अन्य अस्पतालों की तुलना में काफी कम है जिसके चलते दिनानुदिन इलाज के लिए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है| डॉ.मंडल ने कहा कि अस्पताल के शुल्क में की गई वृद्धि 16 अक्तूबर से लागू कर दी गई है|इलाज के लिए अब मरीजों को भर्ती होने से पूर्व 10 हजार की जगह पर 50 हजार रुपया अग्रिम जमा करना पड़ेगा|नए शुल्क के अनुसार मरीजों को इमरजेंसी, आईसीयू के लिए प्रतिदिन ग्यारह सौ रुपये पूर्व में देना पड़ता था अब यह शुल्क 5,हजार देना पड़ेगा|अग्रिम के तौर पर पहले 10,हजार रुपया देना होता था अब 50,हजार कर दिया गया है|इमरजेंसी,एचडीयू में पहले प्रतिदिन मरीजों से बेड शुल्क 720,रूपया लिया जाता था अब 2500, रुपया देना पड़ेगा,साथ ही पहले इमरजेंसी,एचडीयू में इलाज के लिए अग्रिम 10,हजार की जगह 2500, हजार देने होंगे|आईजीआईएमएस में इलाज के लिए जो दर तय किए गए हैं इसको देखने के बाद अब यहां गरीबों का इलाज करा पाना संभव नहीं रह गया है,क्योंकि अस्पताल प्रशासन ने पहले की तुलना में सभी ब्यवस्था और इलाज खर्च में लगभग पांच गुणा की वृद्धि की है जिससे गरीब मरीज को आगामी दिनों में आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा|

1Shares