अनुपस्थित बीएलओ एवं पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई : कुमार रवि

पटना : पटना के जिलापदाधिकारी सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने फोटो निर्वाचक सूची पुनरीक्षण 2019 के संबंध में भारत निर्वाचन, आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पटना जिला के 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुल 4620 मतदान केन्द्रों पर एक जनवरी 2019 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जानकारी दिया|एक जनवरी 2019 को जो भी नागरिक 18 वर्ष उम्र को पूर्ण करता है वे अपने संबंधित मतदान केन्द्र अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रारूप-6 के माध्यम से आवेदन देकर निर्वाचक सूची में अपना नाम जोड़वा सकते हैं|जिला निर्वाचन पदाधिकारीने कहा विशेष अभियान दिवस के दिन अनुपस्थित पाये गये मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी|पटना जिला अंतर्गत अबतक 20 मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के संसुगत नियम 32 के अधीन निर्वाचक सूची की तैयारी, पुनरीक्षण आदि कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता वरतने में  दोषी पाये गये कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई चल रही है|जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अजय कुमार सहायक शिक्षक कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज एवं श्रीमती उषा कुमारी नगर शिक्षिका वाणी मंदिर मध्य विद्यालय राजवंशी नगर, अंचल गर्दनीबाग पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के संसुगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है|जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि विशेष अभियान दिवस दिनांक 28 अक्तूबर2018 को मतदान केन्द्रों पर अनुपस्थित पाये जाने वाले बीएलओ एवं पदाधिकारियों के विरूद्ध सीधी कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है|जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार विकास कुमार सहायक शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय लोहानीपुर पटना को मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी के रूप में पत्र लेने से इन्कार करने के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम 32 के आलोक में अपने कार्यों में लापरवाही, शिथिलता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्देश दिया |

0Shares