कर्नाटक में लोकायुक्त को चाकू मारकर घायल किया

बेंगलुरु/एजेंसी : कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायमूर्ति विश्वनाथ शेट्टी के बेंगलुरु स्थित कार्यालय में घुसकर एक युवक ने उन्हें चाकू घोंपकर घायल कर दिया, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है| राज्य के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं को बताया कि आरोपी ने लोकायुक्त पर चाकू से तीन बार हमला किया| कार्यालय के बाहर पुलिस और गार्ड ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी पहचान तेजस शर्मा के रूप में हुई है|श्री रेड्डी ने बताया कि लोकायुक्त को तुरंत माल्या अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है| पुलिस ने बताया कि आरोपी जब भागने की कोशिश कर रहा था तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया|सूत्रों ने बताया तेजस लोकायुक्त के पास कथित तौर पर मामला दर्ज कराने आया था,तभी अचानक कमरे में प्रवेश करते ही आरोपी ने चाकू खोला और न्यायमूर्ति शेट्टी के पेट में तीन बार  मारकर उनको घायल कर दिया |घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया और श्री रेड्डी अस्पताल पहुंचे और श्री शेट्टी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली|विधि मंत्री टी बी जयचंद्र ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है,श्री रेड्डी ने कहा हम जांच करेंगे कि सुरक्षा में कहां चूक हुई है| सरकार इस घटना को गंभीरता से लेगी और हमले में शामिल लोगों के लिए कठोर दंड सुनिश्चित करेंगी|पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार कानून और व्यवस्था बनाये रखने में असफल रही है|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *