प्रखंड स्तर पर टेलिमेट्रिक वेदर स्टेशन की होगी स्थापना : प्रेम कुमार

पटना : कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अगले चरण में सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर टेलिमेट्रिक वेदर स्टेशन की स्थापना करने की घोषणा करते हुये कहा कि इससे पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को मौसम, वर्षा और आर्द्रता के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी|श्री कुमार विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कृषि विभाग की बजटीय मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि सरकार राज्य में पैदावार बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है| उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर चालू वित्त वर्ष में पांच जिलों पूर्वी चंपारण, सुपौल, नालंदा, गया और अरवल में पायलट प्रोजेक्ट के तहत टेलिमेट्रिक वेदर स्टेशन स्थापित किये जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि अगले चरण में सभी जिलो में प्रखंड स्तर पर वेदर स्टेशन स्थापित किये जाएंगे|कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिले में पंचायत स्तर पर वर्षापात को मापने के लिए उपकरण लगाये जाएंगे,यदि किसानों को मौसम, वर्षा और आर्द्रता के बारे में समय से विस्तृत जानकारी मिल जाये तो उन्हें अनाजों की पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी|

0Shares

33 Comments on “प्रखंड स्तर पर टेलिमेट्रिक वेदर स्टेशन की होगी स्थापना : प्रेम कुमार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *