इलाज के लिये आसाराम बापू को दी गई पैरोल

जोधपुर : आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को पहली बार सात दिनों की पैरोल मिली है,उन्हें यह पैरोल इलाज के लिये दी गई है| जानकारी के मुताबिक पैरोल की अवधि में आसाराम महाराष्ट्र के माधोबाग में इलाज करवायेंगे, इस दौरान वे पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे, इससे पहले भी वे कई बार इलाज के लिए पैरोल की अर्जी दे चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी अर्जी को खारिज कर दिया जाता था| गौरतलब है कि 85 साल के आसाराम बापू 2013 से जोधपुर जेल में बंद हैं,उनपर अपने आश्रम की ही एक किशोरी छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का इल्जाम था|  25 अप्रैल 2018 में कोर्ट ने दोषी पाते हुये आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई|

0Shares