राज्यपाल के अभिभाषण के साथ झारखंड का बजट सत्र प्रारंभ |

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सदन में विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे एवं नारेबाजी के बीच अपना अभिभाषण पूरा किया|राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, झारखंड कौशलमिशन के संकल्प के साथ डिजिटल झारखंड, मोमेंटम झारखंड, जोहार योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, वित्तीय समावेशन और मीठी क्रांति के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है|उन्होंने कहा कि राज्य के हर वर्ग और क्षेत्र तक केवल पहुंच नहीं बल्कि राज्य को समृद्धि के मार्ग पर त्वरित गति से आगे ले जाने के प्रयासों में बीते वर्ष नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं|श्रीमती मुर्मू ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के बाद उद्यमियों को भूमि आवंटन के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तथा राज्य में औद्योगिक वातावरण के निर्माण के लिए सरकार द्वारा रांची, जमशेदपुर और बोकारो में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें साढ़े छह हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश और 50000 लोगों के प्रत्यक्ष रोजगार मिलने के साथ 200 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया|उन्होंने बताया कि राज्य के खनिज उत्खनन और इससे संबंधित कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति के लिए इलेक्शन के माध्यम से खनिज आधारित क्षेत्र को चिन्हित करते हुए निविदा प्रकाशित कर खनन पट्टा आवंटित करने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है|इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के पहाड़डीहा क्षेत्र के स्वांसी स्वर्ण भंडार, रामगढ़ जिले के हरिहरपुर में चूना पत्थर, रांची के परासी स्वर्ण खनिज समेत चार ब्लॉकों की नीलामी सफलतापूर्वक कर दी गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *