मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत उपाय में कोई कसर नहीं रखी ; सेतु |

पटना ; बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा है कि इस बार आई बाढ़ जितनी भीषण रही, उतने ही बड़े स्तर पर बचाव और राहत कार्य किये गए |यह सब  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तत्परता और रात-दिन की चैकसी से संभव हो सका है| बाढ़ पीड़ितों को बकरीद से पहले सरकारी सहायता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही पहल राजनेता का संवेदनशील फैसला है|सेतु ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा से मानते रहे हैं कि राज्य के कोष पर पहला अधिकार आपदा प्रभावितों का है, इसीलिए उन्होंने बाढ़ समेत राज्य की आपदा के किसी भी समय बचाव और राहत के उपाय करने में कोई कसर नहीं रखी है| उन्होंने  बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे बचाव व राहत कार्यों की नियमित समीक्षा की|उनकी पहल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्णिया आकर बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया व 500 करोड़ रुपयों की तत्काल सहायता भी बिहार को दी तथा आगे भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की बात कही|
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *