पटना एम्स में कार्डियक सर्जरी पर सीएमई का आयोजन |

aiims,17.02.17पटना ; स्थानीय फुलवारी शरीफ स्थित एम्स के कार्डियक विभाग द्वारा शुक्रवार को ए जर्नी ऑफ़ कार्डियक सर्जरी सीरिज  १  श्रृंखला के अंतर्गत एक सीएमई का आयोजन किया गया |जिसमे ब्राउन मेडिकल स्कूल आईलैंड अमेरिका के प्रख्यात कार्डियक सर्जन डॉ अरुण कुमार सिंह ने हृदय रोग सर्जरी चिकित्सा की नवीनतम  प्रगति पर व्याख्यान दिया|उन्होंने कहा कि कार्डियक सर्जन सिर्फ शीर्ष बाईपास या वॉल्व सर्जरी पर ही ध्यान केन्द्रित न करें बल्कि हार्ट के अन्य समस्याओं का अध्ययन करके ही सर्जरी करना चाहिए|उन्होंने बाताया की हार्ट के मरीजों की हालत चिंताजनक अवस्था में हो जाती है जिससे मरीज की जान जाने का ख़तरा बढ़ा रहता है ऐसे में काफी सावधानियों के साथ ही हार्ट के मरीजों का इलाज करना चाहिए|पटना एम्स के डीन डॉ पी पी गुप्ता ने सीएमई को संबोधित करते हुए बताया की इस तरह के आयोजन से नये चिकित्सकों को काफी फायदा मिलता है|डॉ अजय सिन्हा ने कहा की अपने देश में भी अब बिना ऑपरेशन के टेवी पद्धति से हृदय से वॉल्व बदले जा रहे हैं|पटना एम्स के हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा की ऐसे सीएमई आगे भी होते रहेंगे जिनसे नए इंटर्नशिप चिकित्सक नयी पद्धतियों से अवगत होते रहेंगे|इससे पूर्व सीएमई का उद्घाटन अमेरिका के डॉ अरुण कुमार सिंह ,पटना एम्स के डीन डॉ पी पी गुप्ता , डॉ संजीव कुमार सिंह ,यु पी सिंह , बिहार सीएसआई के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार,सचिव डॉ बी बी भारती ,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अजय सिन्हा एवं डॉ बसंत सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया| आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के अधीक्षक डॉ उमेश भदानी , डॉ वीणा सिंह , डॉ मनोज कुमार , डॉ अमिताभ वर्मा , डॉ कॉलिजन , डॉ बसंत सिंह समेत बड़ी संख्या में चिकित्सकों के साथ ही मेडिकल छात्र उपस्थित थे|
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *