पूर्वोत्तर क्षेत्र उच्च शिक्षा में तेजी से उभर रहा है ; राष्ट्रपति |

pranav mukharji ,26.10.15 नईदिल्ली ; महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन में वर्ष २०१६ के विजिटर्स अवार्ड्स दिए जाने के साथ ही नवाचार महोत्सव का तीसरे दिन समापन हुआ,पुरस्कार समारोह कल १४ मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ था|राष्ट्रपति ने इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के लिए विजिटर्स पुरस्कार तेज यूनिवर्सिटी को दिया|शोध और नवाचार के लिए क्रमशः विजिटर्स अवार्ड प्रोफेसर राकेश भटनागर और जेएनयू के मोलिक्यूलर पारासाइटोलोजी समूह को दिया गया|ये पुरस्कार केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं विभिन्न विश्वविद्यालय के वाइस चांसलरों और अन्य गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में दिए गए|इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विजिटर्स अवार्ड २०१६ के विजेताओं को बधाई दी|उन्होंने नवाचार और शोध के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि ये पुरस्कार वर्षों के गंभीर प्रयास और कड़ी मेहनत का नतीजा हैं|उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार से केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अकादमिक समुदाय को और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी|राष्ट्रपति ने कहा कि तेजपुर यूनिवर्सिटी ने यह साबित कर दिया है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में उच्च शिक्षा परिदृश्य न सिर्फ तेजी से उभर रहा है बल्कि इसमें इस दिशा की उपलब्धियों को प्राप्त करने की पर्याप्त क्षमता है|उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है हम पूर्वोत्तर की रचनात्मक क्षमता का जितना अधिक इस्तेमाल करें उतना ही इस क्षेत्र और देश के विकास के लिए हमारे पास चीजें मौजूद होंगी|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *