जल में आर्सेनिक की अत्यधिक मात्रा जानलेवा ; सीमा सक्सेना |

sema saxena , 19.09.15 पटना ; राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना ने कहा है कि बिहार के १८ ज़िलों में भूमिगत जल में आर्सेनिक की अत्यधिक मात्रा जानलेवा बनी हुई है| इन ज़िलों के लोग कैंसर और अन्य ख़तरनाक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम करने की ज़रूरत है|जिन हैंडपंपों में इस तरह का ज़हरीला पानी आ रहा है उसे तत्काल ख़तरनाक घोषित करते हुए वैकल्पिक इंतजाम किए जाने चाहिए|उन्होंने कहा कि पहले भी मैं इस गंभीर मुद्दे को उठाई थी इसके बावजूद सरकार और संबंधित विभागों का इस ओर ध्यान नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है|रालोसपा सचिव ने कहा कि भोजपुर, बक्सर, वैशाली, भागलपुर औऱ समस्तीपुर ज़िले आर्सेनिक युक्त पानी से राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित ज़िले हैं|पटना के महावीर कैंसर संस्थान के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए श्रीमती सक्सेना ने कहा कि गॉल ब्लॉडर और स्किन के कैंसर का स्रोत ख़तरनाक रसायन युक्त पेयजल है|आर्सेनिक की ज्यादा मात्रा वाला पानी मरीजों के डीएनए पर भी बुरा असर डाल रहा है|उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य और केंद्र, दोनों सरकारें सजग हैं ऐसे में बिहार की इस गंभीर समस्या को जितनी जल्दी हो सके प्राथमिकता के साथ किये जाने की आवश्यकता है|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *