मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन द्वारा तैयार किये गये कैलेण्डर एवं बुकमार्क का विमोचन किया |

aapda,24.01.16 पटना ; मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने ७ सर्कु लर रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार किये गए सड़क सुरक्षा डी.आर.आर.टेबुल कैलेण्डर, बुकलेट, पोस्टर एवं बुकमार्क का विमोचन किया,ज्ञात हो की मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं |मुख्यमंत्री ने जन जागरूकता के लिये तैयार किये गये इन सामग्रियों को देखा तथा इन्हें काफी उपयोगी बताया|इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री को तैयार किये गये आर.इ.सी. सामग्रियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित आपदा  जोखिम न्यूनीकरण जागरूगता कैलेण्डर २०१६, बुकलेट, आठ प्रकार के पोस्टर एवं चार प्रकार के बुकमार्क तैयार किये गए हैं |आज मानव जनित आपदाओं में सबसे निरंतर आपदा है सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत, हम अपने आसपास हर पल इसकी आशंका से जूझ रहे हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी|सड़क पर तेज रफ्तार गाडियां लोगों की लापरवाही एवं विशेषकर नवयुवकों में असंवेदनशील उदासीनता, नशे में गाड़ी चलाना तथा यातायात नियमों के उल्लंघन ऐसे हादसों को आमंत्रित करते हैं|इसके न्यूनीकरण के लिये समाज में हर किसी को जागरूक होने की जरूरत है तथा लोगों को भी जागरूक किया जाना चाहिये जिससे  ऐसी आपदायें न आ सकें|उन्होंने बताया कि जागरूकता के लिए तैयार इन सामग्रीयों को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सभी जिलों के कार्यालय, शिक्षण संस्थान, विभागों में वितरित किया जायेगा, जिससे सुरक्षा के प्रति नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया जा सके|इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डाॅ0 उदय कान्त मिश्रा, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार,अतीश चन्द्रा, सचिव आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नरेश पासवान, उपाध्यक्ष बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल सिन्हा,  प्रोजेक्ट आॅफिसर डाॅ0 मधुवाला एवं विशाल वासवानी उपस्थित थे|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *