रसायन एवं उर्वरक मंत्री द्वारा इंडिया फॉर्मा पुरस्‍कार वितरित |

anant kumar,10.01.16 कर्णाटक ; केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने बेंगलुरू में पहले इंडिया फॉर्मा पुरस्‍कार प्रदान किया|भारतीय फॉर्मा और चिकित्‍सीय उपकरणों के उद्योगों को प्रेरित करने के लिए औषधि विभाग शानदार काम करने वाले फॉर्मा उद्योग को यह पुरस्‍कार प्रदान करता है| पुरस्‍कार के विजेता इस प्रकार है-

पुरस्‍कार की श्रेणी कंपनी का नाम
ओवरऑल इंडिया फॉर्मा एक्‍सीलेंस अवार्ड कैडिला हेल्‍थकेयर लिमिटेड
इंडिया फॉर्मा लीडर अवार्ड श्री ग्‍लेन सलदाना, चेयरमेन एवं प्रबंध निदेशक,ग्‍लेनमार्क फॉर्मास्‍युटिकल लिमिटेड
इंडिया फॉर्मा कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड ल्‍यूपिन लिमिटेड
इंडिया फॉर्मा बल्‍क ड्रग कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड एसएमएस फॉर्मास्‍युटिकल लिमिटेड
इंडिया फॉर्मा इन्‍वोशन ऑफ द ईयर अवार्ड कैडिला हेल्‍थकेयर लिमिटेड
इंडिया फॉर्मा रिसर्च एंड डेवलेपमेंट अचीवमेंट अवार्ड सन फॉर्मास्‍युटिकल इं‍डस्‍ट्री लिमिटेड
इंडिया फॉर्मा  कॉर्पोरेट सोशल रिस्‍पान्‍सबिलिटी प्रोग्राम ऑफ द ईयर एबोट इंडिया लिमिटेड
इंडिया फॉर्मा मेडिकल डिवाइस कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड हरसोरिया हेल्‍थकेयर प्राइवेट लिमिटेड
इंडिया फॉर्मा एक्‍सपोर्ट कंपनी ऑफ द ईयर केमस फॉर्मा प्राइवेट लिमिटेड
इंडिया फॉर्मा बल्‍क ड्रग एक्‍सपोर्ट कंपनी ऑफ द ईयर एसएमएस फॉर्मास्‍युटिकल लिमिटेड
इंडिया फॉर्मा मेडिकल डिवाइस एक्‍सपोर्ट कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड स्‍कोप मेडिकल डिवाइसेज़ प्राइवेट लिमिटेड
स्‍पेशल अवार्ड : फॉर्मा पीएसयू कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड कर्नाटक एंटीबायोटिक्‍स एंड फॉर्मास्‍युटिकल्‍स लिमिटेड, औषधि विभाग के तहत आने वाला एक पीएसयू

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि देश में फॉर्मा उद्योग जीडीपी की तुलना में ज्‍यादा ऊंची दर से आगे बढ़ रही है इसकी सराहना की जानी चाहिए|उन्‍होंने कहा कि सरकार घरेलू फॉर्मा उद्योगों को वैश्विक लीडर बनाना चाहती है सरकार और फॉर्मा उद्यमी टीम फॉर्मा इंडिया के तौर पर मिलकर काम कर सकते हैं इसका मकसद लाखों बीमार लोगों की सेवा करना है मंत्री ने उद्योग को पूर्ण समर्थन दिये जाने का आश्‍वासन दिया|

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *