मुख्यमंत्री ने किया १० वां रिपोर्ट कार्ड न्याय के साथ विकास यात्रा २०१५ का लोकार्पण |

10,riportcard ,27.07.2015पटना ; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास यात्रा सुशासन का १० वां रिपोर्ट कार्ड २०१५ का लोकार्पण मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में किया |अपने सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धि और कामयाबी की चर्चा मजबूती के साथ मीडिया के समक्ष रखी |उन्होंने अपने सुशासन की चर्चा के दौरान सभी विभागों की चर्चा प्रमुखता के तौर पर किया और कहा कि हमारी सरकार ने कुछ ऐसे कार्य किये है जिसकी चर्चा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होती है खासकर पंचायत और नगर निकाय चुनावों में  महिलाओं के लिए ५० प्रतिशत आरक्षण और लड़कियों के शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साईकिल योजना की |देश में बिहार पहला राज्य है जो महिलाओं को पंचायत और नगर निकाय चुनाव में ५० प्रतिशत आरक्षण देता है |इसके अलावे स्वास्थ्य शिक्षा ,सड़क ,पुल ,कृषि ,मत्यस्य ,बिजली और विधि ब्यवस्था की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जो लक्ष्य निर्धारित किये उसको साकार किया और तेजी से उसपर कार्य किया |लोकार्पण समारोह में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव , सूचना जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ,शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ,ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार , समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह , गन्ना उद्योग मंत्री श्रीमती मंजू गीता , स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह , भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत , श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी , पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह (उर्फ )ललन सिंह , पशुपालन मंत्री बैद्यनाथ सहनी , भूमि एवं राजस्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव , खान मंत्री रामलखन राम रमण , पंचायती राज मंत्री डॉ० विनोद प्रसाद यादव , खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ,पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी,मंत्री अवधेश कुशवाहा  एवं सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह के अलावे सभी विभाग के प्रधान सचिव सहित सभी वरिष्ठ  पदाधिकारी उपस्थित थे |

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *