बिहार विधानसभा उप-चुनाव संपन्न |

बिहार विधानसभा उप-चुनाव के १० सीटों पर आज चुनाव संपन्न हो गया |दस सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में कुल ९४ उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं|इस चुनाव में आरजेडी ,जदयू और कांग्रेस ने मिलकर महागठबंधन का निर्माण करते हुए चुनाव मैदान में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे |गठबंधन के तहत राजद ४ ,जदयू ४ एवं कांग्रेस दो सीटों पे चुनाव लड़ रही है जबकि एन.डी.ए गठबंधन के तहत भाजपा ने ९ लोजपा ने १ सीट पे अपना उम्मीदवार उतारा है एक सहयोगी रा.लो.स.पा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने के बावजूद चुनावी सभा में सफलता पूर्वक भाग लिया |कुल दस सीटों के लिए हुए चुनाव में २४२२ बूथ एवं ८०८ माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए थे |दस सीटों पे होने वाले इस चुनाव में तीन विधान सभा  बांका ,हाजीपुर और परवत्ता में सुबह ७ बजे से ४ बजे तक का समय मतदान हेतु निर्धारित किया गया जबकि बांकी  बचे ७ सीटों पर मतदान का समय शुबह ७ बजे से शाम के ६ बजे तक निर्धारित था |इस उप चुनाव में मतदाताओं के बीच वैसी उत्साह नहीं देखि गई जैसा प्रायः देखने को मिलता है जिस वजह से मतदान का प्रतिशत भी लगभग ३० से ३५ प्रतिशत के बीच रहा कुल मिलाकर उप चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गया |

0Shares

One Comment on “बिहार विधानसभा उप-चुनाव संपन्न |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *