भूमिगत जेपी सेनानियों को सम्मानित किया जाय : संजय सिन्हा

पटना : सम्पूर्ण क्रान्ति मंच के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार से मांग किया है कि 1974 जय प्रकाश आन्दोलन के भूमिगत सेनानियों एवम अन्य धाराओं में एक दिन से अधिक बंदी रहे सेनानियों को भी सम्मानित किया जाय|श्री सिन्हा ने बताया कि 1974 के विशाल जन आन्दोलन का नेतृत्व लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आहवान पर हुआ था और काफी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने इस आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाया था|आपातकाल के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवकों ने अपनी गिरफ्तारियों दी थी,पुलिस की गोलियों एवं प्रताड़ना के शिकार हुए थे| लेकिन बहुत से युवक भूमिगत रहकर आन्दोलन की धार को तेज किया था|उन्होंने बताया कि अपनी मांग को लेकर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर पत्र दिया हूं और अनुरोध किया हू कि मेरी मांग लोकहित में पूरा किया जाय|जे पी आन्दोलन में विद्यार्थी परिषद और इससे जुड़े संगठनों की महती भूमिका रही थी|उप-मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि आप अपने स्तर से पहल करते हुए भूमिगत आन्दोलनकारियों एवं एक दिन से अधिक अन्य धाराओं में बन्दी सेनानियों को भी बिहार सरकार के गृह (विशेष) विभाग के संकल्प संचिका संख्या-एन/10 को.-74-0052/2009 के अनुरूप सम्मानित कराया जाय|श्री सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से कहा है कि बिहार सरकार के गृह (विशेष) विभाग द्वारा 2009 के नियमावली के (५) में उल्लेखित है कि नियमानुसार भूमिगत जे.पी. सेनानियों को जल्द से जल्द सम्मानित किया जाय|उसमें यह भी उल्लेख है कि एक दिन से अधिक अवधि तक जन्य धाराओं में बंदी जे.पी. सेनानियों को भी सम्मान योजना अन्तर्गत लाया जाय| पटना में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संस्कार स्थल को लोकनायक घाट के रूप में विकसित किया जाय|उन्होंने बताया कि जे.पी. सेनानी सम्मान पेंशन योजना 2009 से ही लागू है, लेकिन दुर्भाग्यवश नियमावली की कंडिका-2 एवं कंडिका- 4 के अंतर्गत अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है|नियमावली के शुरू हुए लगभग 15 वर्ष हो गए है,जिसके कारण अधिकांश जे.पी. सेनानी,सम्मान की आशा में दिवंगत हो गए हैं और जो बचे हुए हैं वह सम्मान की आशा में हैं|श्री सिन्हा ने बताया कि बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर पूरी स्थिति से उन्हें अवगत कराते हुए अनुरोध किया है|प्रतिनिधि मंडल में श्यामल किशोर,जय प्रकाश गौतम,देवनन्दन चौधरी,भीम प्रसाद गुप्ता,रामानन्द पोद्दार,अशोक कुमार सिंह,सुधीर सिंह एवम कुलदीप सिंह शामिल थे|

0Shares