नियमित नियुक्ति के साथ स्वरोजगार को दिया जा रहा बढ़ावा : कुमार सर्वजीत

पटना :  कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिहार में विभिन्न पदों पर नियमित नियुक्ति की जा रही है,साथ ही बड़े पैमाने पर स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है|मंत्री ने कहा कि बिहार के युवा/युवतियों के स्वरोजगार के लिए राज्य योजनान्तर्गत खेती-बारी कृषि क्लिनिक के लिए कुल 424 लाख रूपये की योजना स्वीकृत की गई है, इसके लिए 15 जनवरी तक ऑन-लाईन के माध्यम से आवेदन की माँग की गई थी,निर्धारित तिथि तक कुल 646 आवेदन प्राप्त हुये हैं|खेती-बारी कृषि क्लिनिक को संचालित करने के लिए इन आवेदनों में से 202 योग्य आवेदकों का चयन संबंधित जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमिटी द्वारा किया जायेगा|मंत्री ने कहा कि किसानों को खेती के दौरान फसलों में लगने वाले रोगों व्याधि की स्थिति में उसके उपचार हेतु कृषि क्लिनिक की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है इससे किसानों को होने वाले फसल नुकसान में कमी आयेगी|उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत खेती-बारी कृषि क्लिनिक की स्थापना हेतु कृषि विभाग द्वारा 02 लाख रूपये अनुदान दिया जायेगा| खेती-बारी कृषि क्लिनिक योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल उत्पादन संबंधित सभी सेवाएँ यथा मिट्टी जाँच की सुविधा, बीज विश्लेषण की सुविधा, कीट/व्याधि प्रबंधन संबंधित सुझाव, पौधा संरक्षण संबंधित छिड़काव-भुरकाव हेतु आवश्यक उपकरणों एवं तकनीकी विस्तार सेवा का स्थानीय स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना है|उन्होंने कहा कि इससे फसलों के उत्पादन, उत्पादकता एवं उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि सहित किसानों की आय में वृद्धि होगी, इस योजना का कार्यान्वयन राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में किया जायेगा,इस योजनान्तर्गत प्रखंडस्तरीय कुल 202 कृषि क्लिनिक की स्थापना की जायेगी|मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के अधीन 208 सहायक प्राध्यापक तथा 16 विषय वस्तु विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई है|आत्मा योजना अन्तर्गत प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक,सहायक तकनीकी प्रबंधक,लेखापाल (प्रखण्ड स्तर पर) तथा आशुलिपिक-सह-लिपिक (जिला स्तर) के नियाजन की प्रक्रिया 23 जिलों में पूर्ण कर ली गई है|अभी तक 183 प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक,375 सहायक तकनीकी प्रबंधक,80 लेखापाल (प्रखण्ड स्तर पर) तथा 03 आशुलिपिक -सह- लिपिक (जिला स्तर) अर्थात कुल 641तकनीकी/गैर-तकनीकी मानव बल का नियोजन किया गया है| उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से विज्ञापित 2014 किसान सलाहकारों की शेष रिक्तियाँ 1630 के विरूद्ध चयनित अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1452 है जिसमें अभी तक कुल योगदान करनेवाले किसान सलाहकारों की संख्या 976 है|श्री कुमार ने कहा कि प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पद के 866 रिक्त पदों,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक (आत्मा)/सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष के 155 रिक्त पदों,सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) के 19 रिक्त पदों तथा सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) के 11 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया गया है, इन पदों के लिए 15 जरवरी से ऑन-लाईन आवेदन लिया जा रहा है|

0Shares