मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय पावापुरी महोत्सव का किया शुभारंभ

पावापुरी/नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2549वें निर्वाण दिवस के अवसर पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पावापुरी महोत्सव- 2023 का पवित्र कलश स्थापित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया|इस अवसर पर आयोजित समारोह में जैन समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्प-गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया| मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष होनेवाले भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के 2550वें प्रतीक चिह्न का रिमोट के माध्यम से अनावरण किया| दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव समारोह में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने श्री दिगंबर जैन कोठी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की|दिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में मुख्यमंत्री ने फीता काटकर नवनिर्मित प्याऊ का शुभारंभ किया और वहां ध्वजारोहण भी किया| तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री श्वेतांबर जैन मंदिर एवं जल मंदिर, पावापुरी में पूजा-अर्चना की समारोह स्थल के समीप जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मुआयना किया|इस अवसर पर वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री सह नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री  विजय कुमार चौधरी,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया,विधान पार्षद ललन सर्राफ,विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव,मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ.एस.सिद्धार्थ,  पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी, पटना जिला के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, नालंदा जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पटना जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नालंदा जिला के पुलिस अधीक्षक  अशोक मिश्रा, जैन मुनि पराग जैन, जगदीश जैन एवं जैन धर्मावलंबी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|

 

0Shares