कृषि सचिव ने 72 दिवसीय प्रशिक्षण का किया समापन

पटना : कृषि सचिव डाॅ. एन. सरवण कुमार ने  बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (वर्ग 2) के वर्ष-2022 में नवनियुक्त 182 पदाधिकारियों का कृषि विभाग में योगदान देने के उपरांत इनके क्षमता संवर्द्धन हेतु विभाग द्वारा 72 दिनों से आयोजित प्रशिक्षण का समापन किया|डाॅ.एन.सरवण कुमार ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 1988 तथा 1990 के बाद बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (शष्य) वर्ग-2 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष के पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई है|विभाग ने यह निर्णय लिया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संस्थागत प्रशिक्षण के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रशिक्षण भी दिया जाये,जिससे सभी नवनियुक्त पदाधिकारी कृषि विभाग के सभी गतिविधियों से अवगत हो सके|उन्होंने बताया कि 24 दिनों का बामेती में,15 दिनों का पंचायत स्तर पर कृषि समन्वयक के दायित्व,15 दिनों का प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के दायित्वों का निर्वाहन तथा खरीफ 2022 में बीज वितरण का कार्य सम्पन्न किया गया|11 दिनों का जिला स्तर पर,4 दिनों का मुख्यालय का विभिन्न कार्यालयों में प्रशिक्षण दिया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा अर्जित ज्ञान को एक दूसरे से साझा करने के लिए बामेती में 3 दिनों का प्रस्तृतीकरण सत्र प्रशिक्षण का एक अंग के रूप में रखा गया|उन्होंने कहा कि इन सभी नवनियुक्त प्रशिक्षु पदाधिकारियों को राज्य,जिला स्तर के क्षेत्रीय कार्यालयों,बोर्डों,निगमों,संगठनों,संस्थानों आदि में भ्रमण कराकर कृषि विभाग,अन्य संस्थानों के द्वारा संचालित कृषि क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं इसके अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृृत जानकारी प्रदान कर उनका ज्ञानवर्द्धन किया गया| भ्रमण के दौरान विभाग द्वारा संचालित सभी संबंधित योजनाओं के नोडल पदाधिकारियों एवं कार्यालय के प्रधान,वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कृषि विभाग,अन्य संस्थानों के कार्यों एवं इसके क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी दी गई|प्रशिक्षण का मुख्य उद्येश्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को विभाग से संबंधित कार्यकलापों एवं कार्यशैली की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर उन्हें निपुण बनाना है जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर तरीके से कार्यों का निष्पादन कर सके|प्रशिक्षण प्राप्त सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पूर्ण रूप से कार्य करने हेतु दक्ष हो गये हैं और अब वे अपने-अपने पदस्थापन क्षेत्रों में सही तरीके से कृषक हित में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित करने में सक्षम होंगे|इस अवसर पर कृषि विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार,अपर निदेशक (शष्य) धनंजयपति त्रिपाठी, निदेशक बामेती आभांशु सी. जैन, संयुक्त निदेशक (शष्य) मुख्यालय अरविन्द कुमार झा, संयुक्त निदेशक उद्यान राधा रमण सहित विभागीय अन्य पदाधिकारी एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे|

0Shares