मुख्यमंत्री ने किया मगध महिला कॉलेज के नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत मगध महिला कॉलेज के नवनिर्मित ‘महिमा छात्रावास’ का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया| उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित छात्रावास (जी प्लस 7) के विभिन्न कमरों, जिम, कॉमन रूम, डायनिंग हॉल का निरीक्षण किया|इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज मगध महिला कॉलेज के नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन करने का अवसर मिला है,मुझे वर्ष 2019 में यहां दो बार आने का मौका मिला था,पहली बार यहां आने के दौरान यहां की छात्राओं ने छात्रावास की खराब स्थिति के बारे में मुझे बताया था,उसी समय यह विचार किया गया था कि हमलोग यहां एक अच्छे छात्रावास का निर्माण करायेंगे|मगध महिला कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय का एक महत्वपूर्ण कॉलेज है, इसका विशेष महत्व है,वर्ष 2019 के सितंबर माह में इस छात्रावास का शिलान्यास किया था, इसका निर्माण पहले ही हो जाता लेकिन कोरोना के चलते इसमें थोड़ा विलंब हो गया| बीच-बीच में हम इसके निर्माण कार्य की जानकारी ले रहे थे,कुछ दिन पूर्व जेपी गंगा सेतु के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर रहे थे, उस दौरान हमने इस छात्रावास के बारे में जानकारी ली थी, यह छात्रावास बहुत अच्छा बना है, इसके बनने से छात्राओं को काफी सुविधा होगी| हमने पूरा हॉस्टल देखा,हर कमरे में तीन छात्राओं के रहने की व्यवस्था है,पुराने छात्रावास की छात्राएं इस नये छात्रावास में शिफ्ट करेंगी,इस नये छात्रावास में लगभग 600 छात्राओं को रहने की सुविधा होगी, छात्राओं के लिए यहां जरूरी इंतजाम किया गया है, यहां छात्राओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न रहे इसका ख्याल रखा गया है|मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की प्राचार्या ने लेबोरेटरी साइंस, परीक्षा भवन, ऑडिटोरियम के निर्माण के संबंध में बात रखी है, शिक्षा मंत्री के साथ यहां सभी अधिकारी हैं, इस कार्य को पूरा करें,उन्होंने कहा कि मगध महिला कॉलेज से मेरा पुराना रिश्ता है,हमलोग पटना यूनिवर्सिटी में पढ़े हैं, इस कॉलेज के साथ मेरे परिवार का भी रिश्ता है, मेरी छोटी बहन और पत्नी भी यहीं पढ़ी हैं| उन्होंने कहा कि पहले लड़कियां कम पढ़ती थीं,जब से काम करने का मौका मिला है हमने लड़कियों की शिक्षा के लिए कई काम किये,लड़कियों के लिए साइकिल योजना और पोशाक योजना चलायी गयी,कुछ लोगों ने आलोचना करते हुये कहा था कि लड़कियों को साइकिल देने से समस्या होगी लेकिन कहीं कोई समस्या नहीं हुयी और लड़कियों को इसका लाभ मिला|उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के विकास के लिये जो कुछ करना है इसमें हमलोगों का पूरा सहयोग रहेगा, जब तक हम हैं सभी के विकास और कल्याण के लिये काम करते रहेंगे|मगध महिला कॉलेज पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत एनसीसी छात्राओं ने सलामी देकर की,कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री का स्वागत मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर नमिता कुमारी ने अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न एवं पौधा भेंटकर किया|कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी, मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो. नमिता कुमारी ने भी संबोधित किया|मगध महिला छात्रा संघ कैबिनेट की महासचिव सुश्री कौण्डिया शताक्षी ने मुख्यमंत्री को मगध महिला कॉलेज की छात्राओं की तरफ से अभिनंदन पत्र भेंट किया, सुश्री कौण्डिया शताक्षी ने इस अभिनंदन पत्र को पढ़ते हुए महिलाओं के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के प्रति मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया| नारी सशक्तीकरण के लिए चलाई जा रही योजनाएं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना, पोशाक योजना, नौकरियों में लड़कियों को दिए जा रहे 35 प्रतिशत का आरक्षण, शराबबंदी के कारण घरेलू हिंसा में आई कमी, पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाई जा रही जल-जीवन-हरियाली अभियान की भी सराहना की| इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के उपाध्यक्ष कामेश्वर झा, शिक्षा विभाग के सचिव एवं बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक असंगबा चुबा आओ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना विश्वविद्यालय के कुल सचिव कर्नल कामेश कुमार, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति के.सी. सिन्हा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय   के कुलपति आर.के. सिंह, विभिन्न विश्वविद्यालय के प्राचार्यगण, मगध महिला कॉलेज के आई.क्यू.ए.एस. की कॉर्डिनेटर श्रीमती सुहेली मेहता सहित अन्य शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्रायें उपस्थित थीं|

 

0Shares