नवनियुक्त कृषि पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र

पटना : विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह द्वारा स्थानीय कृषि विभाग में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित बिहार कृषि सेवा कोटि-1 (शष्य) वर्ग-(मूल कोटि) के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष पद पर नवनियुक्त 170 पदाधिकारियों के बीच प्रवेशकालीन प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र का वितरण  का कार्यक्रम बामेती, पटना में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. एन॰ सरवण कुमार, सचिव, कृषि विभाग ने किया|ज्ञातव्य हो कि कृषि विभाग में नवनियुक्त इन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बामेती में 26 अप्रैल से 19 मई तक किया गया, जिसका आज समापन किया गया|विकास आयुक्त, बिहार ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग में नये पदों के सृजन तथा इसके विज्ञापन के प्रकाशन में मेरे द्वारा सचिव, कृषि के कार्यकाल में पहल की गई थी,साथ में कृषि विभाग में आधारभूत संरचनाओं के विकास की पहल विशेषकर मीठापुर में कृषि भवन का फाउण्डेशन मेरे सचिव के काल में किया गया था,इसलिए नवनियुक्त पदाधिकारियों को आधारभूत संरचना तथा वेतन के लिए जुझना नहीं पड़ेगा| इस तरह के प्रशिक्षण के आयोजन से नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने सहभागी पदाधिकारियों के साथ बौण्डिंग के साथ-साथ आईडिया और नाॅलेज शेयर करने का एक मंच प्रदान करता है|कृषि का काम समयबद्ध होता है,उदाहरण के तौर पर खरीफ मौसम शुरू होने वाला है तो किसानों को कब, कैसे और किस प्रकार का बीज पहुँचाना है, ये सबसे बड़ी प्राथमिकता है|सचिव, कृषि ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित 228 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया था, इसके आलोक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का विभाग में योगदान करने के पश्चात् बामेती में 26 अप्रैल से 19 मई तक प्रवेशकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात् इन सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का पदस्थापन भी कर दिया गया है|ये सभी पदाधिकारी 30 मई से अपने-अपने जिला कृषि पदाधिकारी एवं 18 जुलाई से विभिन्न योजनाओं के नोडल पदाधिकारी, मुख्यालय/बोर्ड निगम के पर्यवेक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिसमें 15 दिनों तक प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, 15 दिनों तक कृषि समन्वयक तथा 02 दिन तक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में कार्यानुभव प्राप्त करेंगे| साथ ही, 02 दिन कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रशिक्षण, 02 दिन परियोजना निदेशक (आत्मा) के कार्यालय में प्रशिक्षण तथा 03 दिन जिला कृषि कार्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, इसके बाद मुख्यालय स्तर के सभी नोडल पदाधिकारी/बोर्ड निगम के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे,तत्पश्चात् प्राप्त प्रशिक्षण का प्रतिवेदन एवं उसका प्रस्तुतीकरण किया जायेगा|इस अवसर पर विशेष सचिव बिजय कुमार, कृषि निदेशक  आदित्य प्रकाश, निदेशक उद्यान नन्द किशोर, संयुक्त सचिव शैलेन्द्र कुमार, अपर निदेशक (शष्य) धनंजयपति त्रिपाठी, निदेशक पी॰पी॰एम॰ अशोक प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे|

 

0Shares