ह्रितिक आनंद एवं अभिषेक कुमार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी (मूक-बधिर) ह्रितिक आनंद एवं अंतर्राष्ट्रीय राइफल शूटिंग खिलाड़ी (मूक-बधिर) अभिषेक कुमार ने मुलाकात की| मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी (मूक-बधिर) ह्रितिक आनंद को ब्राजील में 1 मई से 15 मई 2022 तक आयोजित 24वीं ग्रीष्मकालीन डेफ लिंपिक के बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 15 लाख रुपये का चेक एवं ब्राजील में ही 1 मई से 15 मई 2022 तक आयोजित 24वीं ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक के राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर थ्री पोजिशन एवं प्रोन स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अभिषेक कुमार को 2 लाख रुपये का चेक एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया|मुख्यमंत्री ने दोनों को बधाई एवं शुभकामना देते हुये कहा कि ह्रितिक आनंद ने स्वर्ण पदक जीतकर देश व राज्य का नाम रौशन किया है,वहीँ अभिषेक कुमार ने राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर राज्य का नाम रौशन किया है, इन खिलाड़ियों ने अपने अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है, यह कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी|ज्ञातव्य है कि अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी (मूक-बधिर) ह्रितिक आनंद,  उदय कुमार एवं श्रीमती अंजली सिंह के सुपुत्र हैं, जो हाजीपुर, वैशाली के रहनेवाले हैं, ब्राजील में 1 मई से 15 मई 2022 तक आयोजित 24वीं ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक के बैडमिंटन प्रतियोगिता में ह्रितिक आनंद ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता| इसके पूर्व इन्होंने युवा मूक-बधिर बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में मिक्स डबल एवं ब्वायज डबल स्पर्धा में रजत प्राप्त किया था|  राष्ट्रीय स्तर पर 6वीं डेफ जूनियर एवं सब जूनियर चैंपियनशिप जनवरी, 2019 में एकल स्पर्धा  में स्वर्ण पदक तथा मिक्स डबल में कांस्य पदक तथा 7वीं डेफ जूनियर एवं सब जूनियर चैंपियनशिप दिसंबर, 2019 में एकल स्पर्धा  एवं मिक्स डबल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था |अंतर्राष्ट्रीय राइफल शूटिंग खिलाड़ी (मूक-बधिर) अभिषेक कुमार, गजेंद्र गिरि तथा श्रीमती ममता देवी के सुपुत्र हैं जो बाढ़, पटना के रहनेवाले हैं| अभिषेक कुमार ने ब्राजील में 1 मई से 15 मई 2022 तक आयोजित 24वीं ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक के राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर थ्री पोजिशन एवं प्रोन स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया| राष्ट्रीय स्तर पर जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप वर्ष 2013 में 10 मीटर राइफल शूटिंग स्पर्धा  में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा वर्ष 2014 में 14वीं एवं वर्ष 2017 में 17वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया था| इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन, विधायक सिद्धार्थ पटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव  अनुपम कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी, निदेशक खेल विनोद सिंह गुंजियाल, बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे|

 

0Shares