मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल का नाम श्रीकृष्ण सेतु रखा गया

मुंगेर/पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने मुंगेर में 696 करोड़ रुपये की लागत से 14.5 किलोमीटर लंबे एनएच 333 बी के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण किया| इस परियोजना के लोकार्पित होने से मुंगेर-खगड़िया के बीच की दूरी 100 किलोमीटर एवं मुंगेर-बेगूसराय के बीच की दूरी 20 किलोमीटर कम हो गयी है|इस अवसर पर मुंगेर के माधव किता, चंडिका स्थान स्थित लाल दरवाजा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में आप सभी इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हैं इसके लिए मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं| उन्होंने कहा कि बिहार और देश में पिछले 2 साल से जबकि पूरी दुनिया में 3 साल से कोरोना संक्रमण का प्रकोप है इसलिए हम सबको हमेशा सचेत रहने की जरुरत है|अभी पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 हजार 659 हो गई है जबकि मुंगेर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 13 है, कोरोना की तीसरी लहर के दौरान इससे संक्रमित मरीज बहुत कम समय में ठीक हो जा रहे हैं|मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुंगेर में गंगा रेल सह सड़क पहुंच पथ का लोकार्पण हुआ है, इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी| उन्होंने कहा कि बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रद्धेय श्रीकृष्ण बाबू के नाम पर मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल का नाम श्रीकृष्ण सेतु रखा गया है| 26 जनवरी 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी ने इसका शिलान्यास किया था,उसके एक दिन पहले 25 जनवरी को यहां आकर हमने इसका मुआयना किया था,उस समय हम श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री थे| केंद्र से अनुमति मिलने के बाद हमलोगों ने प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी से इसका शिलान्यास करने का अनुरोध किया था| शिलान्यास के समय यहां के लोगों ने काफी खुशी व्यक्त की थी,उस समय हमने कहा था कि खुशी के इस अवसर पर रात में सभी लोग अपने घरों में दीया जलाकर खुशी का इजहार करें| शिलान्यास के दिन 26 जनवरी 2002 को यहां के लोगों ने अपने-अपने घरों में दीप जलाकर अपनी खुशी का प्रकटीकरण किया था, पहले मुंगेर कमिश्नरी के लोगों को गंगा नदी से गुजरकर अपना सभी काम करना पड़ता था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी|लोकार्पण समारोह में उपस्थित लोगों से अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल बनाने की स्वीकृति मिली थी तो आप सबने अपने घरों में दीपावली मनाया था इसलिए आज उद्घाटन के इस अवसर पर पुनः अपने-अपने घरों में दीया जलाकर अपनी खुशी का इजहार करें|मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमने घोरघट पुल का भी उद्घाटन किया है, इसके शुरु होने से मुंगेर से भागलपुर जाने का रास्ता काफी सुगम हो गया है| इसके निर्माण में काफी बाधाएं उत्पन्न हुई थी,बड़ी खुशी की बात है कि इस पुल का उद्घाटन होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी|मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ का निर्माण कार्य 1 दिसंबर 2018 से प्रारंभ हुआ था,निर्माण कार्य में कई दिक्कतें समाने आ रही थी,वर्ष 2019 में आकर हमने इसका मुआयना किया था, एरियल सर्वे भी किया था,यहां टोपो लैंड था, जहां काफी संख्या में लोग बसे हुए थे| मुख्यमंत्री ने कहा कि नितिन गडकरी ने बिहार में हो रहे और होने वाले जिन कार्याे का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया है उसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं| देश के विकास में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान हो, यह हमारी इच्छा है, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है, बिहार में आबादी का घनत्व अन्य राज्यों की तुलना में काफी अधिक है|एक वर्ग किलोमीटर में बिहार में जितनी आबादी है उतनी देश के किसी अन्य राज्य में नहीं है, इसलिए बिहार पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है|बिहार क्षेत्रफल के मामले में 12वें स्थान पर है, जबकि आबादी के मामले में तीसरे नबंर है,बिहार का पहले प्रजनन दर 4.3 था जो अब घटकर 3 हो गया है| श्रद्धेय अटल जी सरकार के समय से ही हमलोगों का नितिन गडकरी जी से व्यक्तिगत एवं पुराना संबंध है,इन संबंधों को भूले नहीं, हम सब मिलकर देश और बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करें|लोकार्पण समारोह को उपमुख्यमंत्री एवं मुंगेर जिले के प्रभारी मंत्री,तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री  नितिन नवीन, पंचायती राज मंत्री  सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने संबोधित किया, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग एवं नागरिक विमानन राज्यमंत्री, जनरल वीके सिंह एवं सांसद राकेश सिन्हा ने भी संबोधित किया|

0Shares