चरणबद्ध तरीके से बाजार समितियों का जीर्णोद्धार किया जायेगा : अमरेन्द्र प्रताप

पटना :  कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त, 2021) के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में घोषणा की गयी कि राज्य के किसानों को कृषि उत्पाद हेतु बाजार की सुविधा उपलब्ध करने के उद्देश्य से सभी कृषि उत्पादन बाजार समितियों का जीर्णोद्धार एवं चरणबद्ध तरीके से विकास कराया जायेगा| वहां पर अनाज, फल-सब्जी एवं मछली का अलग-अलग बाजार की व्यवस्था, स्टोरेज की सुविधा का कार्य कराये जायेंगे, इस कार्य पर लगभग 2700 करोड़ रूपये की लागत आयेगी| राज्य के किसानों को उनके फसल उत्पादों, मछली के लिए उचित मूल्य एवं बेहतर बाजार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य के सभी बाजार समिति के प्रांगणों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रांगणों में चहारदीवारी, सड़क, नाला आदि निर्माण के साथ-साथ सफाई, सुरक्षा, बिजली, पानी, महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय आदि की व्यवस्था के साथ ही गोदाम तथा कोल्डस्टोरेज के लिए  प्रतिवेदन में निधि की व्यवस्था की गई है| कृषि विभाग द्वारा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के माध्यम से राज्य के सभी 54 कृषि उत्पादन बाजार समितियों के जीर्णोद्धार हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर वित्त विभाग को उपलब्ध कराया गया|

0Shares