पौधारोपण से ही कंक्रीट में हरियाली खिलेगी : कर्नल अक्षय

पटना : हमारी पिछली पीढ़ी व हमारी वर्तमान पीढ़ी ने बहुतों पेड़ काटे हैं,अब उस गलती की भरपाई की जिम्मेदारी भावी पीढ़ी पर है|अगर इस पीढ़ी ने यह जिम्मेदारी नहीं निभाई,तो उनकी अगली पीढ़ी को यह काम करना होगा, इसका कोई विकल्प नहीं है,उक्त बातें कर्नल अक्षय यादव ने कहीं|श्री यादव प्रकृति मित्र द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे,कर्नल यादव ने प्रकृति मित्र के साथियों द्वारा पौधारोपण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन प्रयासों से कंक्रीट के जंगल में हरियाली खिलेगी|पर्यावरण संरक्षण को समर्पित संस्था ‘प्रकृति मित्र’ द्वारा बिहार के विभिन्न स्थानों में जल संरक्षण, पौधरोपण, पुराने वृक्षों की सुरक्षा, टेरेस गार्डन को प्रोत्साहन, ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्र में कार्य करने वाले एक दर्जन प्रकृति प्रेमियों को पौधा, शॉल, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया|सम्मान पाने वालों में बिहार पुलिए अकादमी राजगीर के उपनिदेशक डीआईजी प्राणतोष कुमार दास, तरुमित्र के डॉ. फादर रॉबर्ट एथिकल, देवोप्रिया दत्ता, पत्रकार डॉ. प्रणय प्रियंवद, 30 वर्षों से लाखों पेड़ लगा चुके समाजसेवी संजीव कुमार यादव, पटना वीमेंस कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री यामिनी, टेरेस गार्डन के क्षेत्र में कार्य करने वाले मनोरंजन सहाय, संजीव कुमार झा, तारकेश्वर पांडेय एवं सुधीर सिन्हा शामिल थे|सम्मान पाने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए प्राणतोष कुमार दास ने कहा कि इस समारोह में एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति यह बताती है कि आज के युवा पर्यावरण संरक्षण को लेकर संवदेनशील हैं|उन्होंने युवाओं को प्रण दिलाया कि एक साल के अंदर प्रदेश भर में प्रकृति मित्र के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स एक लाख पौधे लगाएंगे|इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रकृति मित्र के संयोजक डॉ. शंभु कुमार सिंह ने कहा कि जिन विभूतियों को आज सम्मानित किया गया है, उनके कार्यों के मुकाबले यह सम्मान छोटा है| डॉ. सिंह ने प्रकृति मित्र द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा साझा की| मंच संचालन श्वेता सुरभि और धन्यवाद ज्ञापन जयप्रकाश शर्मा ने किया,कार्यक्रम में   प्रकृति मित्र कोर कमिटी में सदस्य प्रशान्त रंजन एवं जयशंकर प्रसाद भी उपस्थित थे|

0Shares